Chitrakoot News: एक साथ सोए थे पिता-पुत्र, थोड़ी देर बाद लटकता मिला बाप का शव, अब मचा है कोहराम
चित्रकूटPublished: Jun 10, 2023 09:40:35 am
चित्रकूट जिले में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली है।वही सूचना के बार मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।


Chitrakoot News: एक साथ सोए थे पिता-पुत्र, थोड़ी देर बाद लटकता मिला बाप का शव, अब मचा है कोहराम
बता दे की पूरा मामला चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के चुरेह कशेरुवा ग्राम पंचायत के मजरा डाडी चमरौडी का बीती रात 11:00 बजे का है।जहां सूरजभान पुत्र राजू उम्र करीब 32 वर्ष अपने परिजनों के साथ छत में सोया था। रात करीब 10 बजे अपने 4 साल के पुत्र आदित्य को लेकर वह अपने कमरे में आया और अज्ञात कारणों के चलते सफेद दुपट्टे से पंखे मे लटक्कर अपनी जान दे दी है।