scriptअयोध्या मामले पर साधू संतों ने मोदी सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात बोले जो सोचा था वो… | On the Ayodhya matter, the sadhus saint spoke of this great thing about the Modi government, who thought that ... | Patrika News

अयोध्या मामले पर साधू संतों ने मोदी सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात बोले जो सोचा था वो…

locationचित्रकूटPublished: Nov 15, 2018 01:31:41 pm

श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट से भी कई अखाड़ों के महंत साधू संत अयोध्या कूच की तैयारी में हैं

mandir

अयोध्या मामले पर साधू संतों ने मोदी सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात बोले जो सोचा था वो…

चित्रकूट: अयोध्या मसला एक बार फिर गर्म हो चला है. 25 नवम्बर को संत महासभा आयोजित की जा रही है जिसमें राम मंदिर निर्माण को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. इस महासभा में लगभग देश के हर कोने से साधू संतों के पहुंचने की उम्मीद है. श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट से भी कई अखाड़ों के महंत साधू संत अयोध्या कूच की तैयारी में हैं. इस बीच तपोभूमि के साधू संत मोदी सरकार से खासे नाराज भी नजर आ रहे हैं. संतों का कहना है कि जिस उम्मीद को लेकर मोदी को प्रधानमन्त्री बनाया गया वो तो पूरी नहीं हुई अब फिर एक बार जागरूकता लानी होगी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर और इसीलिए चित्रकूट से भी कई साधू संत शामिल होने जाएंगे संत महासभा में.

अयोध्या मामले पर मोदी सरकार को घेरा


भगवान श्री राम की तपोभूमि के साधू संतों ने अयोध्या मामले को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए आड़े हांथों लिया. दिगम्बर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास ने कहा कि जिस सोच व उम्मीद के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया गया वो साकार नहीं हुई है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आशा थी इस सरकार से लेकिन पता नहीं क्यों मोदी एकदम शांत हैं. महंत दिव्य जीवन दास का कहना है कि राम मंदिर जल्द से जल्द बने ये सिर्फ साधू संतों की नहीं बल्कि पूरे हिन्दू समाज की प्रबल इच्छा है. कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत व निर्मोही अखाड़ा के मदन गोपालदास ने कहा कि अयोध्या में होने वाली संत महासभा में चित्रकूट से भी साधू संत जाएंगे जिसकी रुपरेखा तैयार की जा रही है. मोदी सरकार से नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अयोध्या मसले को लेकर कुछ नहीं किया अब आगे की रणनीति तय की जाएगी.

आरएसएस भी जुटा रणनीति बनाने में


25 नवम्बर को अयोध्या में आयोजित होने जा रही संत महासभा को लेकर आरएसएस भी तैयारियों में जुटा है. संघ के एक पदाधिकारी के मुताबिक 18 नवम्बर को एक बैठक आयोजित की गई है जिसमें अयोध्या में संत महासभा को लेकर विचार मंथन किया जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो