चित्रकूटPublished: Mar 18, 2023 03:37:19 pm
Patrika Desk
चित्रकूट जनपद की मानिकपुर तहसील में मार्च के शनिवार को उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 46 शिकायतें आयी, इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की रही है।
बता दे की माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील परिसर के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता रहा है, जिसके तहत 18 मार्च को भी एसडीएम मानिकपुर प्रमेश कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी विभाग से संबंधित जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे तहसील क्षेत्र से कई ग्रामीण आकर अपनी समस्याओं की फरियाद लगाते हुए दिखाई दिए हैं, एसडीएम ने कहा संपूर्ण समाधान दिवस में दूरदराज से आए फरियादियों की समस्याओं का निपटारा मौके पर और स्थलीय निरीक्षण कर किया जाएगा।