Chitrakoot News: सरकार के नियम की अनदेखी, चित्रकूट के इस पेट्रोल पंप ने जारी किया तुगलकी फरमान, जानिए क्या
चित्रकूटPublished: May 25, 2023 03:04:10 pm
चित्रकूट दो हज़ार के नोट बन्द होने की खबर के बाद जहाँ आम लोग नोट बैंको में वापसी के लिए जुट गए हैं।तो वहीं दूसरी तरफ दो हजार रुपये के नोट को लेकर चित्रकूट के पेट्रोल पंप मालिक ने अजब ग़ज़ब फ़रमान जारी कर दिया है।


Chitrakoot News: पेट्रोल पंप में चिपकी नोटिस की फोटो
बता दे की शहर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप ने ग्राहकों की सेवा में पम्प पर एक नोटिस चस्पा करते हुए लिखा गया है। कि दो हजार के नोट पर 1500 तक का पेट्रोल,डीज़ल लेना अनिवार्य कर दिया है।