scriptराम की तपोभूमि में राहुल गांधी: बड़े मुद्दों को भुनाने का ब्लू प्रिंट तैयार पूरा कांग्रेस अमला तैयारियों में जुटा | rahul gandhi in chitrakoot big issues against b j p | Patrika News

राम की तपोभूमि में राहुल गांधी: बड़े मुद्दों को भुनाने का ब्लू प्रिंट तैयार पूरा कांग्रेस अमला तैयारियों में जुटा

locationचित्रकूटPublished: Sep 26, 2018 03:04:28 pm

तीर्थ क्षेत्र का विकास व् पवित्र मंदाकिनी नदी को प्रदूषण मुक्त करना. इन दोनों बड़े मुद्दों पर साधू संतों ने कई बार वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा है

rahul congress president

राम की तपोभूमि में राहुल गांधी: बड़े मुद्दों को भुनाने का ब्लू प्रिंट तैयार पूरा कांग्रेस अमला तैयारियों में जुटा

चित्रकूट: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार 27 सितम्बर को भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में जहां एक ओर भगवान कामतानाथ के दर्शन पूजन कर मंदिर में मत्था टेकेंगे वहीँ साधू संतों से मुलाकात और जनसभा के माध्यम से बड़े मुद्दों को भुनाने की कोशिश भी करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश की चित्रकूट विधानसभा में सबसे बड़ा मुद्दा है तीर्थ क्षेत्र का विकास व् पवित्र मंदाकिनी नदी को प्रदूषण मुक्त करना. इन दोनों बड़े मुद्दों पर साधू संतों ने कई बार वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा है और अब इन्ही बड़े मुद्दों को कांग्रेस भाजपा के खिलाफ एक मजबूत अस्त्र के रूप में प्रयोग कर सकती है. क्षेत्र के बड़े मुद्दों को भुनाने का ब्लू प्रिंट पार्टी के रणनीतिकारों द्वारा तैयार किया जा रहा है.

पूरा कांग्रेस अमला तैयारियों में जुटा

राहुल गांधी के दौरे को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश की पार्टी इकाई जी जान से पसीना बहाने में जुटी है तो वहीं चित्रकूट व् बांदा के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी एलर्ट किया गया है. चूंकि चित्रकूट दो हिस्सों(यूपी व् एमपी) में बंटा है और जनसभा दोनों हिस्सों के मध्य होनी है ऐसे में राहुल गांधी यूपी व् एमपी की भाजपा सरकारों को निशाने पर लेंगे इसमें कोई संदेह नहीं. इसीलिए यूपी के कार्यकर्ताओं को भी तैयारियों में लगाया गया है. पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रभारी जुबेर खान पिछले तीन दिनों से चित्रकूट में ही डटे हुए हैं तो वहीँ प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसियों की भी आवाजाही बढ़ गई है.
मठ या आश्रम नहीं जाएंगे राहुल गांधी

चित्रकूट दौरे के मद्देनजर साधू संतों से मुलाकात का कार्यक्रम भी बनाया गया है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए. भगवान कामतानाथ मंदिर में दर्शन पूजन उपरांत साधू संतों से मंदिर परिसर में ही राहुल गांधी की मुलाकात का कार्यक्रम बनाया गया है. चित्रकूट के पार्टी जिलाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि कामतानाथ भगवान का दर्शन व् साधू संतों से मुलाकात का कार्यक्रम एक ही जगह पर निर्धारित करने की योजना बनाई गई है. किसी विशेष मठ या आश्रम में जाने का कार्यक्रम फ़िलहाल निर्धारित नहीं किया गया है.

चित्रकूट बना हाई सिक्योरिटी जोन

गुरुवार को राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर मध्य प्रदेश व् उत्तर प्रदेश के चित्रकूट एरिया को हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है. भगवान कामतानाथ मंदिर से लेकर सभा स्थल तक लगभग 5 किलोमीटर का पूरा क्षेत्र एसपीजी की निगहबानी में है. कई टीमें एसपीजी की पल पल मंदिर से लेकर हेलीपैड व् सभा स्थल का दौरा कर रही हैं. यूपी सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. मध्य प्रदेश पुलिस के कई उच्चाधिकारी लगातार अधीनस्थों से फीडबैक लेते हुए जरुरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. मंच पर भी चुनिंदा लोग ही मौजूद रहेंगे राहुल गांधी के साथ.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो