संघ की बैठक का कल अंतिम दिन, लखनऊ से आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद चित्रकूट में सुरक्षा बढ़ी
चित्रकूटPublished: Jul 12, 2021 08:37:09 pm
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में संघ की राष्ट्रीय चिंतन बैठक चल रही है
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
चित्रकूट. चित्रकूट के आरोग्यधाम में संघ की राष्ट्रीय चिंतन बैठक चल रही है। सोमवार को संघ की बैठक के चौथे दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने प्रांत प्रचारकों व सह प्रांत प्रचारकों संग वर्चुअली बैठक की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मंगलवार को बैठक का आखिरी दिन है, जिसमें संघ के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले रविवार को अखिल भारतीय बैठक में पांच सर कार्यवाह में काम का बंटवारा कर दिया गया था। इसके तहत बीजेपी और संघ के बीच को-ऑर्डिनेशन का काम सह सर कार्यवाह अरुण कुमार को दे दिया गया। पहले यह काम सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल देख रहे थे।