scriptलोकसभा चुनाव के लिए दस्यु प्रभावित इलाकों में कॉम्बिंग | Search operation in banditry affected areas for Lok Sabha elections | Patrika News

लोकसभा चुनाव के लिए दस्यु प्रभावित इलाकों में कॉम्बिंग

locationचित्रकूटPublished: Apr 03, 2019 01:20:22 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर डकैतों से प्रभावित इलाकों में पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित करने का जिम्मा उठाया

chitrakoot

लोकसभा चुनाव के लिए दस्यु प्रभावित इलाकों में कॉम्बिंग

चित्रकूट. लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर डकैतों से प्रभावित इलाकों में पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित करने का जिम्मा उठाया है। प्रतिदिन दस्यु प्रभावित क्षेत्र में चौपाल व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील पुलिस द्वारा की जाती है।
पाठा क्षेत्र में विशेष अभियान

पिछले कई दशकों से कुख्यात डकैतों की पनाहगाह बने जनपद के पाठा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की विशेष निगहबानी है। पुलिस प्रशासन ने मतदान जागरूकता अभियान के जरिये लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। क्षेत्र के लगभग 300 पोलिंग बूथ बीहड़ों व घने जंगलों के बीच हैं जहां अधिकारियों का अक्सर आवागमन रहता है। इस बीच पुलिस प्रशासन शाम से लेकर रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बेखौफ़ मतदान के लिए भरोसा दिला रहे।
जंगलों में कॉम्बिंग व सर्च ऑपरेशन

चुनावी माहौल में ग्रामीणों पर दहशत का साया न पड़े इसके लिए कॉम्बिंग व सर्च ऑपरेशन से पुलिस कुख्यात डकैत बबुली कोल और अन्य दस्यु गैंगे की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के निर्देश पर कई टीमें डकैतों की लोकेशन ट्रेस अलर्ट मोड पर हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो