scriptएक्सक्लूसिव: दस्यु गैंगों सहित वांटेड क्रिमिनल्स पर कसेगा खाकी का शिकंजा यूपी एमपी पुलिस ने तैयार किया रोडमैप | top criminals gang target by police | Patrika News

एक्सक्लूसिव: दस्यु गैंगों सहित वांटेड क्रिमिनल्स पर कसेगा खाकी का शिकंजा यूपी एमपी पुलिस ने तैयार किया रोडमैप

locationचित्रकूटPublished: Sep 24, 2018 02:33:24 pm

टॉप टेन सहित वांटेड क्रिमिनल्स पर खाकी का शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. दो दर्जन से अधिक चिन्हित अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर्स को ट्रेस किया जा रहा है

police in jungle

एक्सक्लूसिव: दस्यु गैंगों सहित वांटेड क्रिमिनल्स पर कसेगा खाकी का शिकंजा यूपी एमपी पुलिस ने तैयार किया रोडमैप

चित्रकूट: टॉप टेन सहित वांटेड क्रिमिनल्स पर खाकी का शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. दो दर्जन से अधिक चिन्हित अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर्स को ट्रेस किया जा रहा है जिससे उन पर कड़ी निगहबानी रखते हुए उन्हें कानून की गिरफ्त में लिया जा सके. ये सारी कवायदें पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू की गई हैं. सीमावर्ती इलाकों में खास चौकसी बरतने के निर्देश उच्च स्तर पर दिए गए हैं दोनों प्रदेशों के उच्चाधिकारियों द्वारा. दस्यु गैंगों को भी टार्गेट पर लिया गया है और बीहड़ के सीमाई क्षेत्रों में मुखबिरों को सक्रीय करने की योजना बनाई जा रही है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत रोडमैप तैयार

पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में इस समय विधानसभा चुनाव की सरगर्मी सिर चढ़कर बोल रही है. राजनीतिक पार्टियां जहां चुनावी मैदान में एक दूसरे को पटखनी देने की रणनीतियां बनाने में जुटी हैं वहीं खाकी की भी टेंशन बढ़ गई है. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी व् अशांति फ़ैलाने वाले अराजक तत्वों अपराधियों पर पुलिस ने नजरें टेढ़ी कर ली हैं. पड़ोसी राज्य(मध्य प्रदेश) के दो बड़े जनपदों(रीवा व् सतना) से चित्रकूट यूपी की सीमा लगती है और चित्रकूट खुद दो हिस्सों(यूपी व् एमपी) में बंटा है, ऐसे में चुनावी सीजन के दौरान दस्यु गैंगों, अपराधियों और अराजक तत्वों पर लगाम कसने के लिए दोनों राज्यों के सीमावर्ती जनपदों की पुलिस ने रोडमैप तैयार कर लिया है. रीवा व् सतना के कई इलाके चित्रकूट की सीमा से सटे हुए हैं और बीहड़ में स्थित हैं जिससे खाकी के लिए इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की चुनौती उत्पन्न होना लाज़िमी है.
टॉप और वांटेड क्रिमिनल्स की सूची सौंपी गई

चित्रकूट यूपी के पड़ोसी जनपद सतना(मध्य प्रदेश) के एसपी संतोष सिंह गौर ने बताया कि टॉप और वांटेड अपराधियों की सूची यूपी पुलिस को सौंपी गई है और उधर से भी सहयोग किया जा रहा है. चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में खास चौकसी बरतने हेतु चित्रकूट पुलिस के साथ मीटिंग भी जाएगी. दो दर्जन से अधिक अपराधियों की सूची चित्रकूट पुलिस को सौंपी गई है. थाना स्तर पर सहयोग का बराबर आदान प्रदान किया जा रहा है. दस्यु गैंगों खास तौर पर साढ़े पांच लाख के इनामी बबुली कोल पर खास निगाह रखी जाएगी और मौका मिलने पर गैंग का सफाया भी कर दिया जाएगा. वहीं चित्रकूट एसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि दोनों जनपदों(चित्रकूट व् सतना) की पुलिस के बीच टॉप क्रिमिनल्स की सूचियों का आदान प्रदान हुआ है और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को लेकर(चुनाव के तहत) रीवा में बॉर्डर मीटिंग भी हो चुकी है. एमपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया जाएगा.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो