scriptTwo bike riding youths died after being hit by a four wheeler in Chitrakoot | Chitrakoot News : घर से कुत्ते काटने का इंजेक्शन लगवाने निकले बाइक सवार दो युवकों की मौत,अब पुलिस... | Patrika News

Chitrakoot News : घर से कुत्ते काटने का इंजेक्शन लगवाने निकले बाइक सवार दो युवकों की मौत,अब पुलिस...

locationचित्रकूटPublished: Jun 24, 2023 04:34:08 pm

Submitted by:

Vikash Kumar

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले में बाइक सवार और चार पहिया वाहन की हुई टक्कर 2 लोगो की मौके में दर्द नाक मौत हो गई है। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चीरघर भेज दिया गया है।

Chitrakoot News : घर से कुत्ते काटने का इंजेक्शन लगवाने निकले बाइक सवार दो युवकों की मौत,अब पुलिस...
Chitrakoot News : घर से कुत्ते काटने का इंजेक्शन लगवाने निकले बाइक सवार दो युवकों की मौत,अब पुलिस...
बता दे की पूरा मामला चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत क्षेत्र का है। जहा चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना अंतर्गत भौरी ग्राम के 22 वर्षीय अखिलेश उर्फ आंसू पुत्र विशाल विश्वकर्मा और उसका दोस्त 21 वर्षीय रामनरेश पुत्र रज्जू की तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है। यह घटना उस समय घटी जब अखिलेश और उसका दोस्त रामनरेश बाइक अपनी बाइक से जिला अस्पताल कुत्ता के काटने का टीका लगवाने आ रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.