चित्रकूट

तेल व्यापारी के जुड़वा बच्चों का दिनदहाड़े स्कूल से अपहरण, बबुली कोल गैंग पर संदेह

स्कूल परिसर से दिनदहाड़े तेल कारोबारी के जुड़वां बेटों के अपहरण हो गया

चित्रकूटFeb 15, 2019 / 11:25 am

Karishma Lalwani

तेल व्यापारी के जुड़वा बच्चों का दिनदहाड़े स्कूल से अपहरण, बबुली कोल गैंग पर संदेह

चित्रकूट. स्कूल परिसर से दिनदहाड़े तेल कारोबारी के जुड़वां बेटों के अपहरण हो गया। इस घटना से सनसनी फैल गई। बाइक से आए बदमाश तमंचे के जोर पर बस पर चढ़ते समय दोनों बच्चों को अगवा कर ले गए। पुलिस का मानना कि अपहरण बबुली कोल गैंग द्वारा किया गया है और बच्चों को जंगल की ओर ले जाया गया है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के बीच दहशत का आलम है।
ये भी पढ़ें: अमेठी में सड़क हादसा, गुस्साए स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

दिनदहाड़े स्कूली बच्चों का अपहरण

नया गांव थानाक्षेत्र में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड परिसर में ट्रस्ट द्वारा विद्याधाम अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित है। इसमें कर्वी कोतवाली क्षेत्र चित्रकूट के बड़े तेल कारोबारी ब्रजेश रावत के छह वर्षीय जुड़वां बेटे देवांश व शिवांश एलकेजी और यूकेजी में पढ़ते हैं। दोपहर करीब 1 बजे छुट्टी होने पर दोनों भाई छुट्टी के समय बस में चढ़ने जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने तमंचे के बल पर दोनों बच्चों से उनका नाम पूछा और रजौला मार्ग होते हुए अनुसुइया आश्रम के जंगलों की ओर भाग निकले।
स्कूल परिसर में भय का माहौल

अपहरण की घटना से स्कूल परिसर में भय का माहौल छाया रहा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया। हालांकि, इस घटना पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन पुलिस का संदेह बबुली कोल गैंग पर है। बता दें कि चित्रकूट जिले में कुख्यात डाकू बबुली कोल गैंग का आतंक है। इस गैंग ने कई वारदातों को अंजाम दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.