चित्रकूट

UP Board Exam 2018 : सीसीटीवी कैमरों से होगी बोर्ड परीक्षार्थियों की निगरानी,नकल की तो जाएंगे जेल

UP Board Exam 2018 : आगामी 6 फऱवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड हाईस्कूल व् इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल हुई तो केंद्र व्यवस्थापकों पर कार्रवाई होगी।

चित्रकूटJan 24, 2018 / 02:03 pm

Mahendra Pratap

चित्रकूट. आगामी 6 फऱवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड हाईस्कूल व् इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल हुई तो केंद्र व्यवस्थापकों पर कार्रवाई होगी। नकल माफियाओं के मंसूबे नाकामयाब करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों को निर्देश भेज दिए गए हैं। स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम चरण में हैंं। जिले के सभी 34 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नकल की एक-एक गतिविधि कैमरे में कैद होगी। परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।

डीएम ने ली बैठक

बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिकाएं जिला मुख्यालयों में पहुंचने लगी हैं। परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण हो चुका है। जहां शासन के मंशानुरूप नकल रोकने के विभिन्न प्रकार के इंतजाम किए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों से सम्बंधित बैठक में चित्रकूट डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को साफ चेतावनी दी कि यदि किसी भी केंद्र पर नकल हुई और नकल होते हुए पाई गई तो उसकी सारी जि़म्मेदारी सम्बंधित केंद्र व्यवस्थापक की होगी और सख्त कार्यवाही की जाएगी इसलिए अभी से नकल विहीन परीक्षा संपन्न करवाने के लिए कमर कस लें।

केंद्र व्यवस्थापकों को चेतावनी

यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों में परीक्षार्थी भी जुटे हैं। प्रशासन ने नकल माफियाओं पर भौंहे टेढ़ी करते हुए परीक्षा को नकल विहीन संपन्न करवाने की रणनीति बनाई है। उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को विशेष चेतावनी दी गई है।

जिलों में पहुंच गए प्रश्नपत्र

डीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारीयों से किसी भी हालत में नकल न होने और परीक्षा सम्बन्धी तैयारियों को पूरा कर लेने का सख्त निर्देश दिया। संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट व महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा के दौरान जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती के निर्देश भी डीएम ने अधिकारीयों को दिए। पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अभी प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है।

तैयारियां अंतिम चरण में

जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 7894 छात्र तथा 6966 छात्राएं और इंटरमीडिएट में 5371 छात्र तथा 5533 छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए तीन सचल दस्ते बनाए गए हैं तथा दो और दस्ते बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र, अंग्रिम पंजीकरण पत्र के साथ फोटोयुक्त आईडी या आधार कार्ड लाने की सूचना दे दी गई है। इस बार 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

Home / Chitrakoot / UP Board Exam 2018 : सीसीटीवी कैमरों से होगी बोर्ड परीक्षार्थियों की निगरानी,नकल की तो जाएंगे जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.