scriptयूपी टूरिज़्म ने थामी कमान दर्शनीय स्थलों को अमेज़िंग यूपी में स्थान | up tourism,uttar pradesh paryatan,chitrakoot tourism | Patrika News

यूपी टूरिज़्म ने थामी कमान दर्शनीय स्थलों को अमेज़िंग यूपी में स्थान

locationचित्रकूटPublished: Sep 15, 2020 05:37:21 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश पर्यटन ने अब खुद यहां के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को टूरिस्ट प्लेस व पर्यटन के रूप में प्रमोट करने की कमान थामी है.

यूपी टूरिज़्म ने थामी कमान दर्शनीय स्थलों को अमेज़िंग यूपी में स्थान

यूपी टूरिज़्म ने थामी कमान दर्शनीय स्थलों को अमेज़िंग यूपी में स्थान

चित्रकूट: देश दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर पहचान दिलाने हेतु अब प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने कमान थामी है. जिसके तहत यूपी टूरिज़्म ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जिले के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों को इंडिकेट व रोचक ढंग से उनका इंट्रो देते हुए लोगों से अमेज़िंग यूपी में उन्हें स्थान दिया है. उत्तर प्रदेश पर्यटन के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर इन पर्यटन स्थलों को देखा जा सकता है और संक्षेप में इनकी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है. सूबे की योगी सरकार ने अपने तरह का ये अनूठा प्रयास किया है जब भगवान राम की तपोभूमि को यूपी टूरिज़्म पर महत्वपूर्ण जगह मिली है.
वर्षों से पर्यटन के मानचित्र पर गुमनामी में खोए बुन्देलखण्ड के चित्रकूट जनपद जिसे भगवान राम की तपोभूमि के रूप में भी जाना जाता है को अब एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश पर्यटन ने अब खुद यहां के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को टूरिस्ट प्लेस व पर्यटन के रूप में प्रमोट करने की कमान थामी है. बतौर उदाहरण पर्यटन विभाग ने अपने फेसबुक व ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया एकाउंट पर जिले के दर्शनीय स्थलों का इंट्रो कराते हुए उन्हें अमेज़िंग यूपी का हिस्सा बताया है. कामतनाथ मंदिर,भरत मिलाप,जानकी कुंड,शबरी प्रपात जैसे महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों को विभाग ने अपने सोशल मीडिया पेज पर प्रमोट किया है.

सन 2017 में प्रदेश की कमान संभालने में बाद ही भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या व तपोभूमि चित्रकूट के विकास को लेकर संजीदगी दिखाने वाले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अब तक कई दौरे कर चुके हैं यहां के. इस दौरान उन्होंने हर बार जिले को पर्यटन के रूप में विकसित करने की बात कही. शायद इसी का परिणाम है कि आज यूपी टूरिज़्म के सोशल मीडिया पेज पर अमेज़िंग यूपी में जनपद के दर्शनीय स्थलों को भी स्थान मिला है. हालांकि धरातल पर पर्यटन की दृष्टि से अभी कच्छप प्रयास ही हुए हैं. फिर भी लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बुन्देलखण्ड के इस अति पिछड़े कहे जाने वाले जनपद की तस्वीर बदलेगी.

ट्रेंडिंग वीडियो