scriptलॉकडाउन में भी इस मंदिर में कोई चढ़ा गया 1.38 करोड़ | 1.38 Crores Offered to Sanwaliya Seth temple in lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में भी इस मंदिर में कोई चढ़ा गया 1.38 करोड़

locationचित्तौड़गढ़Published: Jun 13, 2020 10:30:48 am

Submitted by:

dinesh

कोरोना संक्रमण ( Covid 19 ) के प्रकोप के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू है। पिछले ढाई माह से ज्यादा समय से अधिकांश धर्मस्थल बंद है। इसके बावजूद चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम में एक श्रद्धालु ने चढ़ावे की बड़ी राशि के रूप में 1 करोड़ 38 लाख का डीडी मंदिर कार्यालय में भेंट किया है…

sanwaliya_seth-1.jpg
चित्तौड़गढ़/भदेसर। कोरोना संक्रमण ( Covid 19 ) के प्रकोप के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू है। पिछले ढाई माह से ज्यादा समय से अधिकांश धर्मस्थल बंद है। इसके बावजूद चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम में एक श्रद्धालु ने चढ़ावे की बड़ी राशि के रूप में 1 करोड़ 38 लाख का डीडी मंदिर कार्यालय में भेंट किया है। ये अब तक के चढ़ावे की सबसे बड़ी राशि मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार सांवलिया जी का मंदिर ( Sanwaliya Seth ) लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं। यात्री नहीं आने की वजह से चढ़ावे की राशि नहीं के बराबर हैं। इसके बावजूद भी कुछ श्रद्धालु मंदिर मंडल के खातों में ऑनलाइन भेंट राशि भेज रहे हैं। इस लॉकडाउन के दौरान एक श्रद्धालु ने शुक्रवार को 1 करोड़ 38 लाख रुपए का डीडी अपने कर्मचारी के माध्यम से मंदिर कार्यालय में जमा करवाएं हैं। यह राशि जमा होने की पुष्टि मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास ने भी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो