scriptडिप्टी, एईएन एवं मार्बल व्यवसायी सहित 38 कोरोना संक्रमित मिले | 38 corona infected, including deputy, AEN and marble businessman found | Patrika News

डिप्टी, एईएन एवं मार्बल व्यवसायी सहित 38 कोरोना संक्रमित मिले

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 08, 2020 08:01:05 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. जिले मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों सहित जिले में शनिवार को 38 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें एक पुलिस उपअधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी, मार्बल व्यवसायी एवं विद्युत निगम का अभियंता भी शामिल है। वहीं जिले के निम्बोहड़ा में कोरोना संक्रमण से उपचार के दौरान एक वृद्ध की उदयपुर में मौत हो गई है। जिले में कोरोना से यह 9वीं मौत है। वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 410 हो गया है।

डिप्टी, एईएन एवं मार्बल व्यवसायी सहित 38 कोरोना संक्रमित मिले

डिप्टी, एईएन एवं मार्बल व्यवसायी सहित 38 कोरोना संक्रमित मिले

चित्तौडग़ढ़. जिले मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों सहित जिले में शनिवार को 38 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें एक पुलिस उपअधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी, मार्बल व्यवसायी एवं विद्युत निगम का अभियंता भी शामिल है। वहीं जिले के निम्बोहड़ा में कोरोना संक्रमण से उपचार के दौरान एक वृद्ध की उदयपुर में मौत हो गई है। जिले में कोरोना से यह 9वीं मौत है। वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 410 हो गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हुई दो अलग-अलग रिपोर्ट में कुल ३८ नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें भदेसर की पुलिस उपअधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं बस्सी में तैनात विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता भी कोरोना संक्रमित मिले है। इसके अलावा शहर के कबीर कॉलोनी में रहने वाले एक मार्बल व्यवसायी सहित उसी के परिवार के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं मधुवन क्षेत्र में ६, बापूनगर सेतीं, गांधीनगर सेतीं के सिद्दी विनायक कॉलोनी, ऊपरलापाड़ा हाथी भाटा, कस्बा चौकी के पीछे, गांधीनगर कच्ची बस्ती, प्रतापकॉलोनी चंदेरिया, बाडिया चारभुजा मंदिर के पास, किदवई नगर बसस्टैण्ड के पीछे, गांधीनगर सैक्टर चार, मीरा मार्केट राजीव कॉलोनी, नरपत की खेड़ी हनुमान मंदिर में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं एक व्यक्ति डूंगला में संक्रमित पाया गया है। वहीं बूंदी रोड गुर्जर बस्ती में छह लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
कोरोना संक्रमण से एक ग्रामीण की मृत्यु
निम्बाहेड़ा.उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय भावलिया निवासी कोरोना पॉजिटिव एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य औंकारलाल मेनारिया का उदयपुर में उपचार के दौरान शनिवार सुबह लगभग 6 बजे निधन हो गया, जिससे गांव में शोक व्याप्त हो गया। बाबूजी का अंतिम संस्कार उदयपुर में ही उनके पुत्र गोपाल एवं बलराज मेनारिया व परिजनो की उपस्थिति में किया गया। गौरतबल है कि गत 31 जुलाई को चित्तौडगढ में जांच कराने के बाद उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उपचार के लिए उदयपुर भेजा गया था। ज्ञात रहे कि कोरोन संक्रमण के चलते पूर्व में नगर के दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र का यह पहला मामला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो