script

सांवलिया सेठ के भंडार से प्रथम गणना में निकले 4.34 करोड़ रुपए

locationचित्तौड़गढ़Published: Jun 28, 2022 07:48:22 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

भदेसर. प्रख्यात कृष्णधाम भगवान सांवलिया जी मंदिर के चतुर्दशी पर मंगलवार को खोले गए भंडार से 4 करोड़ 34 लाख की राशि प्रथम गणना में निकली है।

सांवलिया सेठ के भंडार से प्रथम गणना में निकले 4.34 करोड़ रुपए

सांवलिया सेठ के भंडार से प्रथम गणना में निकले 4.34 करोड़ रुपए

अमावस्या मेला आज

भदेसर. प्रख्यात कृष्णधाम भगवान सांवलिया जी मंदिर के चतुर्दशी पर मंगलवार को खोले गए भंडार से 4 करोड़ 34 लाख की राशि प्रथम गणना में निकली है। अभी बारह बोरों में भरे शेष नोटों की गणना गुरुवार को की जाएगी। मासिक मेला द्वितीय अमावस्या बुधवार को आयोजित होगा।
भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में मंगलवार को राजभोग आरती के पश्चात भंडार खोला गया। नोटों की गणना पर मंदिर के सीईओ गितेश श्री मालवीय, मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर, सदस्य ममतेश शर्मा, संजय मंडोवरा, श्री लाल पाटीदार, भैरु लाल जाट, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, रोकडिय़ा नंदकिशोर टेलर, कालू लाल तेली, महावीर सिंह सहित मंदिर कर्मचारी तथा बैंक कर्मी उपस्थित थे। मंदिर मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 12 बोरों में भरे नोटों की गणना गुरुवार को की जाएगी।
मेला आज

भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में मासिक अमावस्या मेला बुधवार को भरेगा। दो अमावस्या होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल तथा सांवलिया जी मंदिर में प्रथम अमावस्या पर मंगलवार को ही पहुंच गए। हालाकि अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर मंगलवार को ही अमावस्या होगी।
अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल

अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर खोले गए भंडार से 3 लाख 67 हजार 716 रुपए की राशि निकली है। नोटों की गणना पर अध्यक्ष रतनलाल, सचिव भैरूलाल, गोपीलाल, हजारीलाल, टोडू, कैलाश चंद्र, बाबूलाल, सुरेश चंद्र, गहरी लाल, हीरा लाल, रतन लाल एवं मंदिर पुजारी मांगीलाल उपस्थित थे।
भादसोड़ा व चौराहा मंदिर

भादसोड़ा स्थित सांवलियाजी मंदिर भंडार से इस बार सर्वाधिक 1 लाख 3 हजार 90 रुपए की राशि निकली है। नोटों की गणना के अवसर पर अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर, रमेश चंद्र अग्रवाल, मांगीलाल शर्मा, पुजारी शंभू दास, महेंद्र टेलर आदि उपस्थित थे। चौराहा स्थित प्राकट्य स्थल मंदिर में भंडार से 31 लाख 47 हजार 945 रुपए की राशि निकली है। कार्यालय में 5 लाख 78 हजार 961 रुपए की राशि अलग प्राप्त हुई। नोटों की गणना के अवसर पर सीईओ प्रह्लाद राय सोनी, उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, शंकर लाल जाट, अशोक अग्रवाल, रतन लाल जाट, रमेश शर्मा, प्रताप जाट सहित बैंक कर्मी एवं मंदिर कर्मचारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो