scriptयहां एक साथ हो गए 45 नामाकंन खारिज | 45 nominations were dismissed together here | Patrika News

यहां एक साथ हो गए 45 नामाकंन खारिज

locationचित्तौड़गढ़Published: Nov 10, 2020 11:19:38 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के बाद मंगलवार को जिला परिषद और और पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद जिला परिषद् सदस्यों के 45 एवं पंचायत समिति सदस्यों के 249 नामांकन पत्र निरस्त किए गए। वहीं जिला परिषद के वार्ड एक में कांग्रेस प्रत्याशी एवं वार्ड तीन में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आपत्ति लगाई गई लेकिन तथ्य पूरे नहीं होने से दोनों आपत्तियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया।

यहां एक साथ हो गए 45 नामाकंन खारिज

यहां एक साथ हो गए 45 नामाकंन खारिज

चित्तौडग़ढ़. पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के बाद मंगलवार को जिला परिषद और और पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद जिला परिषद् सदस्यों के 45 एवं पंचायत समिति सदस्यों के 249 नामांकन पत्र निरस्त किए गए। वहीं जिला परिषद के वार्ड एक में कांग्रेस प्रत्याशी एवं वार्ड तीन में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आपत्ति लगाई गई लेकिन तथ्य पूरे नहीं होने से दोनों आपत्तियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया।
जिला परिषद के 105 उम्मीदवारों के द्वारा दाखिल किए गए 116 नामांकन पत्रों में से 45 नामांकन पत्र समीक्षा के बाद पर्याप्त कारणों के कारण निरस्त कर दिए गए। जिला परिषद के लिए अब 63 उम्मीदवारों के कुल 71 नामांकन पत्र शेष रहे हैं। जिला परिषद के वार्ड एक से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल जगपुरा के खिलाफ भाजपा ने तीन संतान होने की शिकायत करते हुए आपत्ति लगाई गई। इसमें आरोप लगाया गया कि आंगनबाडी सर्वे में कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल के दो लड़कियां एवं एक लड़की होने की बात कही गई है, लेकिन इस बात के आपत्तिकर्ता ठोस प्रमाण नहीं दे सके इसके बाद इसे खारिज कर दिया गया। वहीं वार्ड तीन से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा धाकड़ का रिकॉर्ड में नाम कोई और होने की शिकायत की गई जिस पर प्रत्याशी ने तर्क दिसा कि वे दो तीन साल पहले ही अपने नाम परिवर्तन कर चुकी है और उसकी कानूनी प्रक्रिया पूरी की है। इसके बाद इसे भी निरस्त कर दिया गया।
सबसे ज्यादा गंगरार में सबसे कम राशमी में निरस्त
इसी प्रकार जिले की 11 पंचायत समितियों के कुल 669 उम्मीदवारों के द्वारा दाखिल 701 नामांकन पत्रों में से 249 नामांकन पत्र निरस्त करने के बाद 443 उम्मीदवारों के 452 नामांकन पत्र शेष रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा नामाकंन कपासन में एवं सबसे कम नामाकंन राशमी में निरस्त किए गए।
पंचायत समितिवार निरस्त किए गए नामांकन पत्रों में कपासन में 38, भूपालसागर में 32, राशमी में 5, बेगूं में 12, भैंसरोडग़ढ़ में 9, बड़ीसादड़ी में 31, डूंगला में 16, भदेसर में 21, गंगरार 40, निम्बाहेड़ा में 20 एवं चित्तौडग़ढ़ में 25 नामांकन पत्र निरस्त किए गए है। नामांकन पत्रों के निरस्त के बाद पंचायत समिति कपासन में 48, भूपालसागर में 55, राशमी में 44, बैंगू में 31, भैंसरोडग़ढ़ में 30, बड़ीसादड़ी में 40, डूंगला में 38, भदेसर में 40, गंगरार में 42, निम्बाहेड़ा में 38 एवं चित्तौडग़ढ़ में 46 नामांकन पत्र शेष रहे हैं।
चित्तौडग़ढ़ पंचायत समिति में २६ नामाकंन निरस्त
पंचायत आम चुनाव 2020 कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की चित्तौडग़ढ़ पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी श्याम सुन्दर विश्रोई ने नामाकंनों की समीक्षात्मक जांच की गई। विश्नोई ने बताया कि २१ वार्डो के लिए कुल 71 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उनकी समीक्षा एंव जाँच के पश्चात् 26 आवेदन पत्र अस्वीकार किये गये है।
विधि सलाहकार एवं नेता रहे मौजूद
नामाकंन पत्रों की जांंच के दौरान जिला परिषद के लिए कांग्रेस से पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, पूर्व उपजिला प्रमुख जनक सिंह, भाजपा से पूर्व न्यास अध्यक्ष सुरेश झंवर, डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, प्रदीप काबरा मौजूद रहे तो पंचायत समिति के लिए सभापति संदीप शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमचंद मूंदड़ा, भाजपा से पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ अािद अपने विधि सलाहकारों के साथ मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत
वहीं बेगूं उपखण्ड के भैसरोडगढ़ पंचायत समिति के वार्ड ४ भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश धाकड़ के खिलाफ भैसरोडग़ढ़ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि १९९५ के बाद तीन संतान होने की शिकायत दी। इस पर रिटर्निंग अधिकारी को शिकायत के साथ जनआधार कार्ड, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड की प्रतिलिपि दी गई जिसमें तीन संतान होने के प्रमाण पत्र है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर लक्ष्मण गुर्जर ने इसकी शिकायत के बाद भी नामाकंन को स्वीकार कर लिया। इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो