script121 में से 73 संक्रमित कान्टेक्ट हिस्ट्री के | 73 out of 121 infected contact history | Patrika News

121 में से 73 संक्रमित कान्टेक्ट हिस्ट्री के

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 12, 2020 04:49:24 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. जहां एक और करोना संक्रमण दिनों दिन अपने पैर पसार रहा है वहीं सबसे ज्यादा यह बात चौंका रही है कि चित्तौड़ शहर में कुल पॉजिटिव का करीब साठ प्रतिशत पांच परिवार की कान्टेक्ट हिस्ट्री के है। ऐसे में यह बात साफ है कि कोरोना सम्पर्क से तेजी से बढ़ रहा है।

121 में से 73 संक्रमित कान्टेक्ट हिस्ट्री के

121 में से 73 संक्रमित कान्टेक्ट हिस्ट्री के

चित्तौडग़ढ़. जहां एक और करोना संक्रमण दिनों दिन अपने पैर पसार रहा है वहीं सबसे ज्यादा यह बात चौंका रही है कि चित्तौड़ शहर में कुल पॉजिटिव का करीब साठ प्रतिशत पांच परिवार की कान्टेक्ट हिस्ट्री के है। ऐसे में यह बात साफ है कि कोरोना सम्पर्क से तेजी से बढ़ रहा है।
जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ शहर में वर्तमान में 121 कोरोना संक्रमित है। इनमें से गांधीनगर के एक परिवार के सम्पर्क में आने से 12 लोग पॉजिटिव मिले है। वहीं एक अन्य संक्रमित परिवार के सम्पर्क में आने से 18 लोग संक्रमित मिले है। इसके अलावा बैंक मैनेजर के सम्पर्क में आने से 26 लोग संक्रमित हो गए है। वहीं मार्बल व्यवसायी के सम्पर्क में आने के बाद 10 लोग सम्पर्क में आए है। वहीं पुठोली में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के सम्पर्क में आने से 7 लोग संक्रमित हो गए है।
यह है शहर का गणित
चित्तौडग़ढ़ शहर में 60 वार्ड है। इनमें से 28 वार्ड में वर्तमान में एक भी संक्रमित नहीं है। वहीं शहर के 16 वार्डों में 1-1 पॉजिटिव है। वार्ड 9 एवं 25 में 13-13 लोग संक्रमित है। वार्ड 29 में 10, वार्ड 52 में 9, वार्ड 38 में 8, वार्ड 33 एवं 50 में6-6, वार्ड 42 एवं 54 में 4-4 कोरोना संक्रमित है।
रिकवरी रेट भी गिरी
जिले में कोरोना संक्रमण के रोगियों की रिकवरी रेट में भी गिरावट आ गई है। जहां पर चित्तौडग़ढ़ एक जुलाई को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी में प्रदेश में दूसरे स्थान पर था। उस समय रिकवरी रेट 96.67 प्रतिशत थी। वहीं यह घट कर अब 64.03 प्रतिशत रह गई है।
एक पखवाड़े में 5619 जांचे
बीते एक पखवाड़े में चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना जांच में बहुत तेजी आई है। जिला कलकटर के जांच सैम्पल बढ़ाने के निर्देश के बाद एक पखवाड़े में 5619 लोगों की जांच की गई है। गत माह 27 जुलाई से 2 अगस्त तक 2641 सैम्पल लेकर जांच की गई। वहीं 2 अगस्त से 8 अगस्त तक 3050 लोगों के सैम्पल लेकर जांच की गई है। वहीं जिले में पॉजिटिवीटी रेट 2.05 प्रतिशत रह गई है।
एक पॉजिटिव मिला
शहर में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी रहा लेकिन यहां पर केवल एक ही व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह संक्रमित कपड़ा बाजार का रहने वाला है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 443 पहुंच गई है वहीं 283 रिकवर हो चुके है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो