जमीन का सौदा कर 92 लाख लिए, दो माह में हो गई मौत फिर क्या हुआ
जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का एक मामला शुक्रवार को कोतवाली में दर्ज कराया गया है।

चित्तौडग़ढ़
नगर पालिका कॉलोनी निवासी कमला शंकर मोड़ की ओर से कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया गया कि प्रार्थी व उसके भाइयों ने अपने भांजे सेगवा निवासी राजकुमार शर्मा से सेंती स्थित आराजी नंबर ८०९ रकबा ०.२०५० हैक्टेयर तथा महाराणा प्रताप कॉलोनी निम्बाहेड़ा रोड़ स्थित २३४६ वर्गफीट एक भूखण्ड का सौदा १५ जुलाई २०१९ को ९५.११ लाख रूपए में किया था। इसके बदले राजकुमार ने प्रार्थी व उसके भाइयों से कुल ९२ लाख रूपए प्राप्त कर लिए और शेष तीन लाख रूपए रजिस्ट्री करवाने के समय लेना तय हुआ। इसके दो माह बाद ही सितंबर २०१९ में राजकुमार की मृत्यु हो गई। प्रार्थी ने राजकुमार की पत्नी दुर्गादेवी, पुत्र अभिषेक व अभिनंदन को विक्रय पत्र दिखाते हुए रजिस्ट्री करवाने को कहा। आरोपियों ने रजिस्ट्री करवा देने की स्वीकृति भी दी, लेकिन बाद में कूटरचना करते हुए यह जमीन किसी अन्य को बेच कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मां व दोनों पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Chittorgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज