चित्तौड़गढ़

शादी में आई दलित बालिका के साथ जंगल में ले जाकर किया बलात्कार

बस्सी थाना क्षेत्र में तीन साल की बालिका की बलात्कार के बाद हत्या के वारदात को अभी एक माह भी पूरा नहीं हुआ कि रविवार को आधी रात बाद पारसोली थाना क्षेत्र में दस साल की दलित बालिका से वारदात हो गई। यहां एक गांव में शादी में आई दस साल की दलित बालिका को जंगल में ले जाकर एक युवक ने बलात्कार किया।

चित्तौड़गढ़May 16, 2022 / 10:36 pm

jitender saran

शादी में आई दलित बालिका के साथ जंगल में ले जाकर किया बलात्कार

चित्तौडग़ढ़
बस्सी थाना क्षेत्र में तीन साल की बालिका की बलात्कार के बाद हत्या के वारदात को अभी एक माह भी पूरा नहीं हुआ कि रविवार को आधी रात बाद पारसोली थाना क्षेत्र में दस साल की दलित बालिका से वारदात हो गई। यहां एक गांव में शादी में आई दस साल की दलित बालिका को जंगल में ले जाकर एक युवक ने बलात्कार किया। यह युवक भी शादी में आया था। पीडि़ता की आपबीती सुनने के बाद गांव के लोगों ने आरोपी की धुनाई कर दी। मौका देखकर आरोपी लोगों की गिरफ्त से भाग निकला। बालिका को उपचार के लिए पारसोली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पारसोली थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में दस वर्षीय बालिका अपने परिजनों के साथ शादी में आई थी। माताजी की पाण्डोली निवासी शंभूलाल पुत्र लादूलाल भी वहां आया हुआ था। रविवार रात को करीब बारह बजे बिंदौली निकल रही थी। इसी दौरान शंभूलाल बालिका को बहला.फुसलाकर जंगल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। बाद में आरोपी बालिका को लहूलुहान की हालत में वापस गांव लाकर छोड़ दिया। बालिका ने परिजनों को खुद के साथ हुई घटना के बारे में बताया। इस पर आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक की मौके पर ही धुनाई कर दी। वह मौका पाकर वहां से भाग छूटा। इधर परिजन रात को ही बालिका को उपचार के लिए पारसोली चिकित्सालय ले गएए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेंगू अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही बेगूं के पुलिस उप अधीक्षक रतन देवासी व पारसोली थाना प्रभारी लोकपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बालिका व परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दीए लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास न तो वाहन है और न ही मोबाइलए ऐसे में उसकी तलाश करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
गौरतलब है कि पिछले माह 22 अप्रेल को बस्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में परिजनों के साथ विवाह समारोह में आई तीन साल की बालिका की बलात्कार के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव कुएं में फेंक दिया गया था।
बालिका के शरीर व चेहरे पर चोट के निशान
रविवार को देर रात को आरोपी शम्भू लाल बालिका को गांव में लेकर आया। बालिका के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान थे। गांव में शादी समारोह के चलते बहुत लोग बैठे हुए थे। बालिका की हालत देख लोगों को गुस्सा आ गया। गांव वालों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान बालिका की हालत नाजुक हो गई। लोगों का ध्यान बालिका की तरफ गया तब तक मौका देख आरोपी वहां से भाग छूटा।
आरोपी के भीलवाड़ा जिले में भागने की आशंका
थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह आरोपी के पारसोली के पास चोसला गांव में छिपे होने की सूचना मिली तो वहां दबिश दी गई, लेकिन इससे पहले ही वह यहां से भी भाग गया। सूत्रों की मानें तो आरोपी चोसला गांव से पैदल ही भीलवाड़ा जिले के बड़लियास की तरफ भाग गया। पुलिस की टीमें वहां भी उसकी तलाश कर रही है।
मौके से लिए सेम्पल
पुलिस ने बालिका के बताए अनुसार घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहां मिट्टी के ठेले पर खून लगा हुआ मिला, जिसका सेंपल लिया गया है। पुलिस ने मौके से कुछ और भी साक्ष्य एकत्रित किए।
ग्रामीणों ने की गिरफ्तारी की मांग
बालिका के साथ हुई घटना पर ग्रामीणों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। आरोपी ट्रैक्टर चालक होकर आसपास के गांवों में आता जाता रहता था। रात के समय उसने गांव में शराब पी थी। इसके बाद घटना को अंजाम दिया।
एफएसएल को भेजे साक्ष्य
बालिका के साथ बलात्कार को लेकर घटना स्थल से मिले साक्ष्य को पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल को भेजे। पुलिस उप अधीक्षक रतना राम देवासी ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी की तलाश की जा रही है। सोमवार शाम तक पुलिस की टीमें भीलवाड़ा जिले के जंगलों में युवक की तलाश करती रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.