scriptएबीवीपी ने उतारे प्रत्याशी मैदान में, एनएसयूआई में मंथन जारी | ABVP fielded candidates, churn continues in NSUI | Patrika News

एबीवीपी ने उतारे प्रत्याशी मैदान में, एनएसयूआई में मंथन जारी

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 19, 2019 11:08:59 pm

Submitted by:

Kalulal

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर चुनाव समिति का गठन किया गया। प्रस्तावित चुनाव समिति द्वारा सोमवार को जिले के बेगूं, राजकीय कॉलेज मंडफिया, कन्या महाविद्यालय के प्रत्याशियों की घोषणा की।

chittorgarh

एबीवीपी ने उतारे प्रत्याशी मैदान में, एनएसयूआई में मंथन जारी

चित्तौडग़ढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर चुनाव समिति का गठन किया गया। प्रस्तावित चुनाव समिति द्वारा सोमवार को जिले के बेगूं, राजकीय कॉलेज मंडफिया, कन्या महाविद्यालय के प्रत्याशियों की घोषणा की। चुनाव समिति के रतन वैष्णव ने बताया कि बेगूं कॉलेज के अध्यक्ष पद लोकेश धाकड़, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी अनुराग कुमावत, महासचिव प्रत्याशी तन्मय व्यास व संयुक्त सचिव पद पर अंकिता छीपा, मंडफिया कॉलेज में अध्यक्ष पद पर किशनलाल जाट व कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर राधा वैष्णव, कपासन कॉलेज में अध्यक्ष पद पर धर्मराज शर्मा, महासचिव पद पर कैलाशचंद्र पूर्बिया, संयुक्त सचिव पद पर काली सुथार को प्रत्याशी बनाया है। जिला मुख्यालय स्थित कन्या महाविद्यालय व महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज एबीवीपी का गढ़ बन चुके है, ऐसे में एनएसयूआई एबीवीपी को हराने के लिए एबीवीपी के प्रत्याशियों के घोषणा का इंतजार कर रही है। एनएसयूआई भी एबीवीपी के प्रत्याशी के आधार पर अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है।
उम्मीदवारों का नामांकन 22 को
छात्रसंघ चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र 22 अगस्त प्रात: 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियां प्राप्त करने का काम होगा। इसके अगले दिन २३ अगस्त को सुबह 10 बजे वैध नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक उम्मीदवारों की नाम वापसी संभव हो सकेगी। इसके उपरान्त अंतिम सूची का प्रकाशन दोपहर 2 बजे कर दिया जाएगा।मतदान 27 अगस्त को प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। अगले दिन 28 अगस्त को मतगणना का कार्य होगा।
दोनों कॉलेज में बढ़ गए मतदाता
जिला मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज व कन्या महाविद्यालय में नामांकन बढ़ा है। गतवर्ष महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज में 6016 कुल मतदाता थे जबकि मतदाता सूची में यह संख्या6320कुल छात्र-छात्राएं है जिसमें छात्रा 3074 व छात्र 3246 नामांकन हुए है। कन्या महाविद्यालय में गत वर्ष 928 नामांकन था लेकिन इस बार 950 छात्राएं नामांकिन हुई है। हालांकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाश मंगलवार को किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो