scriptसोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोपी गिरफ्तार | Accused of posting objectionable posts on social media arrested | Patrika News
चित्तौड़गढ़

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का एक मामला मंगलवार को कोतवाली में दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

चित्तौड़गढ़Apr 08, 2020 / 02:59 pm

jitender saran

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोपी गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़
गांधी नगर निवासी अजहर पुत्र अब्दुल वाहिद ने कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि सरकार ने सोशल मीडिया पर झूठे, गलत और दुष्प्रचार करने वाले आपत्तिजनक संदेश डालनें वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे रखे हैं। प्रार्थी मंगलवार को सोशल मीडिया पर आए संदेश देख रहा था, तभी उसकी नजर ऋषभ मूंदड़ा नामक युवक की आइडी से डाले गए संदेशों पर पड़ी। मूंदड़ा ने २७ मार्च से लेकर २ अप्रेल २०२० तक सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक संदेश डाले हैं। जो भावनाओं को आहत करने वाले हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रतनसिंह ने आरोपी बाहेतियों की गली निवासी ऋषभ मूंदड़ा (२४) पुत्र महावीर माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर डाले जा रहे संदेशों पर एसओजी भी नजर रखे हुए हैं, जो आपत्तिजनक संदेश पाए जाने पर संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को सूचित करती है और फिर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो