scriptचित्तौड़ स्टेशन पर बेपटरी हुई अजमेर-बांद्रा एक्सप्रेस | Ajmer-Bandra Express disrupted at Chittaur station | Patrika News

चित्तौड़ स्टेशन पर बेपटरी हुई अजमेर-बांद्रा एक्सप्रेस

locationचित्तौड़गढ़Published: Mar 24, 2019 09:40:38 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे पहुंची अजमेर-बांद्रा एक्सप्रेस रवाना होने से पहले ही बेपटरी हो गई। जिससे आधी रात को स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

chittorgarh

चित्तौड़ स्टेशन पर बेपटरी हुई अजमेर-बांद्रा एक्सप्रेस

– एक घंटे विलंब से रवाना हुई
– शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे पहुंची अजमेर-बांद्रा एक्सप्रेस रवाना होने से पहले ही बेपटरी हो गई। जिससे आधी रात को स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
अजमेर-बांद्रा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची। यात्रियों को अपने गतंव्य तक पहुंचाने के लिए गाड़ी की शंटिंग की जा रही थी। तभी अचानक गार्ड वाले डिब्बे का एक पहिया पटरी से उतर गया। पहिए के नीचे उतरते ही पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पहिया पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही यात्री ट्रेन से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य प्लेटफार्म पर खड़े यात्री भी वहां पहुंच गए। यात्री एक-दूसरे से घटना की जानकारी लेने लगे। घटना के बाद रेलवे अधिकारी भी सतर्क हो गए। एकाएक रेलवे अधिकारी भी नहीं समझ पा रहे थे पहिया पटरी से कैसे उतर गया। अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर गार्ड का डिब्बा चित्तौड़ स्टेशन पर ही रोककर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दी। करीब १ घंटा १० मिनट की देरी के साथ ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल पहले भी बीएसएनएल कार्यालय के पास एक मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल
गार्ड के डिब्बे का पहिया पटरी से उतरने के बाद यात्री मौके पर पहुंच गए। यात्री मौके पर घटना का मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। कुछ देर में पूरी घटना के वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गए।
रेलवे की सुरक्षा पर उठे सवाल
डिब्बे के पटरी से नीचे उतरने पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही किसकी। रेलवे स्टेशन पर ही डिब्बे का पहिया उतरना रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। गनीमत रही कि ट्रेन का कोई डिब्बा नीचे नहीं उतरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे के अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे है।
शंटिंग के दौरान गार्ड के डिब्बे का एक पहिया नीचे उतर गया था। गाड़ी के डिब्बे को यही रोककर ट्रेन को रात्रि १.२० पर रवाना कर दिया गया। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।
सुभाषचंद्र पुरोहित, स्टेशन अधीक्षक, चित्तौडग़ढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो