होटल संचालक के अपहरण व हत्या के प्रयास में एक और गिरफ्तार
जिले की रावतभाटा थाना पुलिस ने होटल संचालक का अपहरण कर उसकी हत्या का प्रयास करने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चित्तौड़गढ़
Updated: April 24, 2022 10:23:28 pm
चित्तौडग़ढ़
जिले की रावतभाटा थाना पुलिस ने होटल संचालक का अपहरण कर उसकी हत्या का प्रयास करने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कोटा जिले के कुन्हाड़ी थानान्तर्गत सकतपुरा निवासी नितेश पुष्पाकर पुत्र कन्हैयालाल पुष्पाकर ने चौदह अप्रेल को रावतभाटा थाने में रिपोर्ट दी कि तेरह अप्रेल की रात करीब साढे ग्यारह बजे उसकी होटल पर कार में सवार होकर कुछ लोग आए और प्रार्थी पर लाठी व पत्थरों से हमला कर दिया। बाद में उसे कार में डालकर अपहरण कर ले गए और कोटा रोड़ पर गंभीर हालत में सड़क पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने प्राणघातक हमले व अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इस मामले में रावतभाटा निवासी नारायण गुर्जर, बिहार के केटूरी निवासी रंजन राजपूत, झारखण्ड के बेलाहारा निवासी जयराम ठाकुर को गिरफ्तार किया था, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में है। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी गुर्जर बस्ती रावतभाटा निवासी रामकरण गुर्जर को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी रामकरण गुर्जर के खिलाफ तीन प्रकरण दर्ज है।
परशुराम जन्मोत्सव को लेकर बैठक में हुई चर्चा
चित्तौडग़ढ़ में परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर परशुराम सेना की बैठक भगवान तड़बा, भंवरलाल ओझा, ओमप्रकाश दीक्षित, बंसीलाल के सान्निध्य में हुई।
बैठक में परशुराम जन्मोत्सव विशाल और भव्य रूप से मनाने का निर्णय किया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों को शामिल करने के लिए वार्डवार युवा टीम का गठन करने का निर्णय किया गया। कार्यक्रम के लिए पीले चावल दिए जाएंगे। प्रभु शंकर पंड्या ने महिलाओं को कार्यक्रम में बढ-चढकर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। बैठक में उप सरपंच मनोज श्रोत्रिय व पार्षद अविनाश शर्मा का सम्मान किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया। इंदिरा सुखवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

होटल संचालक के अपहरण व हत्या के प्रयास में एक और गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
