चित्तौड़गढ़

एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता

वर्दी की आड़ में लापरवाही बरतने और सटोरियों से सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अलर्ट मोड पर आ गए है। संपति संबंधी प्रकरण और गश्त में लापवाही बरतने के आरोप में बेगूं थाने के एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जबकि निम्बाहेड़ा कोतवाली के एक सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है।

चित्तौड़गढ़Sep 15, 2021 / 10:16 pm

jitender saran

एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता,एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता

चित्तौडग़ढ़
वर्दी की आड़ में लापरवाही बरतने और सटोरियों से सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अलर्ट मोड पर आ गए है। संपति संबंधी प्रकरण और गश्त में लापवाही बरतने के आरोप में बेगूं थाने के एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जबकि निम्बाहेड़ा कोतवाली के एक सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बेगूं थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक देवीलाल पुत्र चतरू अहीर को संपति संबंधी प्रकरण में व रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर उसका मुख्यालय पुलिस लाइन चित्तौडग़ढ़ कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि रात्रि गश्त में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि वरिष्ठ अधिकारी रात्रि गश्त को स्वयं चेक कर यह सुनिश्चित करें कि गश्त सुचारू रूप से हो। लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सट्टा पकड़ा, चार गिरफ्तार, सिपाही लाइन हाजिर
जिला पुलिस अधीक्षक गोयल ने निम्बाहेड़ा में अवैध रूप से जुआ-सट्टा चलने की सूचना पर जिला मुख्यालय से विशेष टीम को निम्बाहेड़ा भेजा, जहां टीम ने जावद दरवाजा क्षेत्र में दबिश देकर जुआ-सट्टे की पर्चियां काटते जावद दरवाजा निवासी अमीन खां उर्फ सोनू, शास्त्री कॉलोनी निवासी मुमताज खां, जावद थानान्र्गत तारापुर निवासी असलम को गिरफ्तार कर सट्टा बुक व १६ हजार २०० रूपए जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में बीट कांस्टेबल सहदेव को उसके बीट क्षेत्र में जुआ-सट्टा चलने के कारण लाइन हाजिर कर दिया है।

Home / Chittorgarh / एएसआई निलंबित, सिपाही को दिखाया लाइन का रास्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.