scriptAttack on student returning from coaching In Chittorgarh | राजस्थान में यहां कोचिंग से लौट रही छात्रा को मनचले ने ताबड़तोड मारे चाकू | Patrika News

राजस्थान में यहां कोचिंग से लौट रही छात्रा को मनचले ने ताबड़तोड मारे चाकू

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 17, 2023 08:14:02 am

Submitted by:

santosh Trivedi

चित्तौडग़ढ़ शहर के अशरफी चौक में सोमवार देरशाम कोचिंग से लौट रही एक छात्रा को मनचले ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में छात्रा को श्रीसांवलियाजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

attack_on_coaching_girl.jpg

चित्तौडग़ढ़ शहर के अशरफी चौक में सोमवार देरशाम कोचिंग से लौट रही एक छात्रा को मनचले ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में छात्रा को श्रीसांवलियाजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी और छात्रा पूर्व में साथ ही पढ़ते थे। पुलिस ने बताया कि छीपा मोहल्ला निवासी छात्रा सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रही थी। रास्ते में अशरफी चौक पर हसमत कॉलोनी निवासी जीशान (19) पुत्र वारिस अली ने उसे रोक लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में छात्रा के पैर और पीठ पर घाव हुए हैं। हमले के बाद हमलावर युवक फरार हो गया। लोगों की सहायता से घायल छात्रा को जिला अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.