scriptएक रुपए में एक लीटर मिल जाता था पेट्रोल | befor 50 year petrol find in rate one rs for one liter | Patrika News

एक रुपए में एक लीटर मिल जाता था पेट्रोल

locationचित्तौड़गढ़Published: Jan 14, 2019 10:30:15 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

चित्तौडग़ढ़ शहर में मुख्य डाकघर के पास स्थित भारत पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पम्प चित्तौड़ फिलिंग स्टेशन स्थाापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर पंप संचालक की ओर से शुरू उपहार योजना का ड्रॉ निकाला गया।

chitrorgarh

एक रुपए में एक लीटर मिल जाता था पेट्रोल


चित्तौडग़ढ़. शहर में मुख्य डाकघर के पास स्थित भारत पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पम्प चित्तौड़ फिलिंग स्टेशन स्थाापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर पंप संचालक की ओर से शुरू उपहार योजना का ड्रॉ निकाला गया। लक्की ड्रॉ में कुल 51 उपहार निकाले गए। प्रथम उपहार 32 इंच का एलईडी टीवी गढ़वाड़ा निवासी प्रकाशसिंह चारण के खुला। चारण को फोन पर इसकी सूचना दी गई तो वे कुछ ही देर में उपहार प्राप्त करने के लिए पहुंच गए। लक्की ड्रॉ में दूसरे उपहार में पांच मिक्सर ग्राइंडर, तीसरे उपहार में 11 हैण्ड ब्लेंडर के साथ 30 प्रोत्साहन उपहार भी खोले गए। लक्की ड्रॉ में करीब 19 हजार 500 कूपन शामिल थे। ड्रॉ निकालने वालों में भारत पेट्रोलियम के विक्रय अधिकारी दीपक दिवाकर, शिवलाल शर्मा, सीए सुरेश काबरा, मोनिका नंदवाना, फिनो बैंक के अधिकारी सुधीर सुराणा, अभिषेक आदि शामिल थे। अतिथियों का स्वागत पंप संचालक सत्यनारायण नंदवाना ने किया। पेट्रोल पंप संचालक सत्यनारायण नंदवाना ने बताया कि वर्ष 1968 में जब ये पंप शुरू हुआ उस समय पेट्रोल प्रति लीटर एक रुूपए दस पैसा व डीजल प्रति लीटर ७६ पैसे की कीमत से मिलता था। हॉलाकि उस समय वाहनों की संख्या भी कम होने से पंप पर अधिक भीड़ नहीं होती थी। अब पेट्रोल-डीजल महंगा होने के बावजूद वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण भीड़ रहने लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो