scriptभूपालसागर की बेटी ने किया देश का नाम रोशन | Bhupalsagar's daughter made the country proud | Patrika News

भूपालसागर की बेटी ने किया देश का नाम रोशन

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 04, 2019 04:35:30 pm

Submitted by:

Vijay

चित्तौडग़ढ़ जिले के भूपालसागर के मुरला पंचायत के कंवरपुरा की बेटी सुधा ने टारगेट बॉल में कप्तान के रूप में अपने साथी खिलाडिय़ों के सहयोग से बांग्लादेश में सबसे ज्यादा ५ स्कोर बनाकर परचम फहराया और गांव व देश का नाम रोशन किया।

chittorgarh

भूपालसागर की बेटी ने किया देश का नाम रोशन

चित्तौडग़ढ़ जिले के भूपालसागर के मुरला पंचायत के कंवरपुरा की बेटी सुधा ने टारगेट बॉल में कप्तान के रूप में अपने साथी खिलाडिय़ों के सहयोग से बांग्लादेश में सबसे ज्यादा ५ स्कोर बनाकर परचम फहराया और गांव व देश का नाम रोशन किया। टारगेट बॉल ईण्डिया टीम की कप्तान सुधा ने बताया कि उन्होंने नेपाल को २-५ से तथा भूटान को १-६ से हराकर सेमीफाईनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में श्रीलंका को ४-७ से पराजित कर फाइनल में पहुंचे। फाइनल में मुकाबला बांग्लादेश से हुआ, जिसमें इण्डिया की टीम ने बांग्लादेश को १ के बदले ९ स्कोर हासिल कर जीत हासिल की। टारगेट बॉल ईण्डिया टीम में सुधा ने ५ स्कोर, शालिनी ने २ स्कोर, प्रियंका ने २ स्कोर तथा निधी शर्मा को डायमण्ड खिलाड़ी का दर्जा मिला। टीम में अन्य खिलाडी कृतिका शर्मा, सोजन्या, कविता, टुरीका सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। मोबाइल पर बातचीत में सुधा ने भारत की हर बेटी को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने का आग्रह किया था। भूपालसागर ब्लॉक के हर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी के मन में सम्मानित करने की एक होड सी लग रही है, बस इंतजार है उस बेटी के गांव आने का। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल विजयर्वीय, प्रधानाचार्य राआउमावि माया सेपट सहित सभी अधिकारी कर्मचारी के मन में हर्ष व्याप्त है।

ट्रेंडिंग वीडियो