भाजपा वर्षों पुरानी मैकाले की शिक्षा पद्धति को ठीक करने के लिए प्रतिबद्ध
चित्तौडग़ढ़. भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के द्वितीय दिन प्रात: 10 बजे से विभिन्न सत्रों में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया।
चित्तौड़गढ़
Published: May 07, 2022 10:24:01 pm
चित्तौडग़ढ़. भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के द्वितीय दिन प्रात: 10 बजे से विभिन्न सत्रों में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया।
निंबाहेड़ा एक वाटिका में जारी तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शनिवार को में वक्ताओं ने पार्टी की रीति नीति के बारे में बताया। जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने बताया कि तीन सत्रों का आयोजन किया गया। दूसरे सत्र को दामोदर अग्रवाल ने संबोधित किया जिसमें अध्यक्षता जिला संगठन प्रभारी हेमंत विजयवर्गीय ने की । अग्रवाल ने हमारा विचार परिवार विषय पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया । उन्होंने राष्ट्रवाद और सामाजिक उत्थान को मजबूत करने के लिए विचार परिवार के वनवासी कल्याण परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, भारत विकास परिषद, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे संगठनों के गठन की आवश्यकता और उनके विकास की यात्रा का विस्तृत वर्णन किया। तीसरे सत्र के मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने केंद्र सरकार की विकास योजनाएं और राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताष् विषय पर मार्गदर्शन दिया और अध्यक्षता बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने की ।
कृपलानी ने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और राज्य की कांग्रेस सरकार के कुशासन और दमनकारी और तुष्टिकरण की नीतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद कर भाजपा को पुन: सत्ता में लाने का संकल्प लेकर जाने की बात कही।
शिविर के द्वितीय दिवस के अगले सत्र 2014 के बाद आया युगांतकारी परिवर्तन विषय पर जिला संगठन प्रभारी हेमंत विजयवर्गीय ने मार्गदर्शन दिया व अध्यक्षता जिला मंत्री शंकर गुर्जर ने की ।
विजयवर्गीय ने 2014 के बाद के युग को मोदी युग और स्वर्णिम युग बताया और कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हुआ है । शिक्षा के क्षेत्र के साथ महिलाओं , किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं ने एक नए भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है ।
अगले सत्र में मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने भारत की मुख्य विचारधारा, हमारी विचारधारा विषय पर विचार व्यक्त किए। इस सत्र की अध्यक्षता चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने की।
विधायक जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत की पार्टी है जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को विकसित करने के लिए वर्षों पुरानी मैकाले की शिक्षा पद्धति को ठीक करने के लिए प्रतिबद्ध है । यह आश्चर्य है कि विश्व के 200 देशों में से सिर्फ 6 देशों में अंग्रेजी भाषा का चलन है ।
इसके बाद सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने भारत का बढ़ता सुरक्षा सामथ्र्य विषय पर अपना उद्वोधन दिया । इस सत्र की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मीठूलाल जाट ने की।

भाजपा वर्षों पुरानी मैकाले की शिक्षा पद्धति को ठीक करने के लिए प्रतिबद्ध
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
