scriptसंसदीय बोर्ड तय करेगा भाजपा का नेतृत्व | BJP's leadership will be decided by the parliamentary board | Patrika News

संसदीय बोर्ड तय करेगा भाजपा का नेतृत्व

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 31, 2021 10:30:29 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. भारतीय जनता पार्टी सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करती है, हमारे पास विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का चेहरा है। इसलिए केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा कि राजस्थान का आगामी चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। भाजपा में गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है पार्टी एकजुटता के साथ दोनों उपचुनाव में लगी हुई है और धरियावद व वल्लभ नगर में भाजपा तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है।

संसदीय बोर्ड तय करेगा भाजपा का नेतृत्व

संसदीय बोर्ड तय करेगा भाजपा का नेतृत्व

उपनेता राठौड़ ने कहा गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल
चित्तौडग़ढ़. भारतीय जनता पार्टी सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करती है, हमारे पास विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का चेहरा है। इसलिए केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा कि राजस्थान का आगामी चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। भाजपा में गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है पार्टी एकजुटता के साथ दोनों उपचुनाव में लगी हुई है और धरियावद व वल्लभ नगर में भाजपा तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है।
यह बात धरियावद और वल्लभनगर चुनाव प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री व उप प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने गुरुवार को चित्तौडगढ़़ के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार राज्य की कांग्रेस सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रही है, जबकि 3 वर्ष व्यतीत होने के पश्चात भी अपनी बजट घोषणा को पूरा करने कोई कोशिश भी नहीं की गई है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में बेरोजगारी दर 17.9 फ़ीसदी है, जो देश में हरियाणा व जम्मू कश्मीर के बाद तीसरे नंबर पर है। सबसे बड़ी रीट की परीक्षा पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया है और हम लगातार पेपर लीक प्रकरण की जांच सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। जहां पुलिस 26 आरोपियो को परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र के साथ पकड़ती है तो समझ सकते हैं कि रीट का प्रश्न पत्र कितने हाथों में गया होगा। इस परीक्षा की पवित्रता पूरी तरह नष्ट हो गई है।
नेट बंदी से व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान
राठौड़ ने कहा कि परीक्षा में अनियमितता रोकने में असफल रही कांग्रेस सरकार मात्र नेट बंदी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रही है। नेट बंदी के मामले में राजस्थान सरकार जम्मू कश्मीर के बाद दूसरे नम्बर पर आ गई है। आरएएस प्रवेश परीक्षा में फिर नेट बंदी से एक दिन में व्यापारियों को लगभग 800 करोड़ का नुकसान हुआ है।
मंत्री मंडल के पुनर्गठन के बाद गहलोत का सरकार चलाना मुश्किल
राठौड़ ने कहा कि राज्य डेंगू का कहर जारी है और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजनीतिक पर्यटक के रूप में गुजरात का दौरा कर रहे हैं। जबकि ऐसे समय में फुल टाइम स्वास्थ्य मंत्री की आवश्यकता है। वहीं मुख्यमंत्री गहलोत भी गृह विभाग सहित 16 भारी.भरकम विभागों लेकर चल रहे है। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्रीमंडल के गठन के खौफ से ग्रसित हैं। माकन कमेटी के फैसले को 16 महीने गुजर गए हैं लेकिन मुख्यमंत्री मंत्रीमंडल के पुनर्गठन का साहस नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि विद्रोह इतना तेज मंत्रिमंडल के गठन के बाद उन्हें सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा।

आया राम गया राम से भाजपा का नुकसान नहीं
धरियावद चुनाव में बागी प्रत्याशियों को लेकर राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक केडर बेस पार्टी है, भाजपा मतदाता विछोह कम करता है। इस प्रकार के आया राम गया राम श्रेणी के लोग आते हैं चले जाते हैं, इनसे भाजपा को कोई नुकसान नहीं होता। उन्होने कहा कि पिछले चार.पांच दिनों में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति में आश्चर्यजनक सुधार हुआ है हम धरियावद में वल्लभनगर में लगातार जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
पुलिस बल का लगातार गिर रहा मनोबल
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही इस सरकार के चलते अपराधी बेखौफ हैं, राजस्थान में दहशतगर्दी का वातावरण है। उन्होने कहा कि जहां एक और अपराधी बेखौफ है वहीं पुलिस तंत्र निरीह दिखाई दे रहा है। राजस्थान में 1 सप्ताह में ही 4 बार पुलिस पर हमला हुआ है। भीलवाड़ा में नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर नाकाबंदी तोडकऱ भाग गयाए पुलिसकर्मियों की हत्या कर अपराधी भाग जाते हैं। जिससे पुलिस का इकबाल टूटता जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो