scriptआया था अवैध हथियार बेचने, चढ़ गया पुलिस के हत्थे | Came to sell illegal weapons, policemen went up | Patrika News

आया था अवैध हथियार बेचने, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 20, 2019 10:27:36 pm

Submitted by:

Kalulal

बस्सी थाना क्षेत्र में अवैध बेचने आया आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। अवैध हथियारों की मध्यप्रदेश से लाकर सप्लाई कर रहा था।

आया था अवैध हथियार बेचने, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

आया था अवैध हथियार बेचने, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

बस्सी पुलिस की कार्रवाई,अवैध पिस्टल, तीन जिन्दा कारतुस जब्त
आरोपी पर एनडीपीएस, जाली नोट सहित चार मुकदमें दर्ज
चित्तौडग़ढ़. बस्सी थाना क्षेत्र में अवैध बेचने आया आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। अवैध हथियारों की मध्यप्रदेश से लाकर सप्लाई कर रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ अनिल कयाल ने बताया कि रविवार दोपहर थानाधिकारी बस्सी विनोद मेनारिया को मुखबीर से सुचना मिली की राहुल मीणा पुत्र जगदीश मीणा निवासी माताजी पाण्डोली थाना चन्देरिया बस्सी थाना क्षेत्र मेें अवैध हथियार बेचने आया है। इस पर थानाधिकारी विनोद मेनारिया, जाब्ते में हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, कांस्टेबल चेतराम, विकास जाखड, नारायणराम, महेन्द्र सिंह ने मायरा घाटा रोड पर राहुल मीणा को घेरा देकर पकड एंव उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, जालीनोट सहित करीब 4 प्रकरण दर्ज है। वे 13 अक्टूबर की रात्री मे कोटा हाइवे पर बस्सी टोल प्लाजा के पास स्थित होटल संचालक पर हुई फायरिंग की घटना में प्रयुक्त पिस्टल का आपूर्तिकर्ता भी है।
मध्यप्रदेश से लाते है अवैध हथियार
आरोपी राहुल मीणा ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी मध्यप्रदेश की तरफ से अवैध पिस्टल एंव राउंड आदि खरीद कर लाते है और चित्तौडग़ढ़, चन्देरिया, कपासन, बस्सी आदि क्षेत्रों में बेचते है। मीणा से उसके साथियों एवं अवैध हथियारों के खरीददारों व बेचने वालों के सम्बंध में जांच की जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो