scriptकैन नहीं, स्टेशन पर आरओ व चिलर प्लान्ट से जलसेवा | Can not stop service from Ro and Chiller plant at station | Patrika News

कैन नहीं, स्टेशन पर आरओ व चिलर प्लान्ट से जलसेवा

locationचित्तौड़गढ़Published: Apr 19, 2019 11:18:46 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

गत पांच वर्ष से प्रचण्ड गर्मी में चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के मुसाफिरों को कैन के माध्यम से शीतल जल वितरित करने वाले मानव जल सेवा संस्थान ने अनुकरणीय पहल की है।अब चित्तौड़ टेशन पर ही टीनशेड के साथ चिलर प्लान्ट व आरओ लगाकर जल सेवा शुरू की है। इस प्लान्ट को लगाने के लिए स्टेशन पर स्थान रेलवे प्रबंधन ने उपलब्ध कराया है।

chittorgarh

कैन नहीं, स्टेशन पर आरओ व चिलर प्लान्ट से जलसेवा

चित्तौडग़ढ. गत पांच वर्ष से प्रचण्ड गर्मी में चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के मुसाफिरों को कैन के माध्यम से शीतल जल वितरित करने वाले मानव जल सेवा संस्थान ने अनुकरणीय पहल की है।
अब चित्तौड़ टेशन पर ही टीनशेड के साथ चिलर प्लान्ट व आरओ लगाकर जल सेवा शुरू की है। इस प्लान्ट को लगाने के लिए स्टेशन पर स्थान रेलवे प्रबंधन ने उपलब्ध कराया है। टीन शेडयुक्त चिलर प्लांट व आर ओ का रेलवे अधीक्षक सुभाष पुरोहि,दिनेश दशोरा व महावीरप्रसाद ने मोली बंधन खोल कर शुभारंभ किया। इसके साथ इस वर्ष जलसेवा प्रारम्भ हो गई। पंडित लालाशंकर शर्मा ने मंत्रोच्चार द्वारा विधिवत पूजा की। संस्था के अध्यक्ष सुरेश कल, उपाध्यक्ष कमलकिशोर खटोड, सह सचिव राजेश गोठवाल, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल त्रिवेदी, जेपी भटनागर, महेश अग्रवाल, अमितप्रताप सिंह, पीपी सिंह, ओमप्रकाश पलोड, पुष्पा आसनानी, अनिता खटोड, देवकन्या आगाल, उषा गोटवाल, बीना छीपा, सुरेश सालवी, महेश जोशी आदि मौजूद थे।
कैसे हुई जल सेवा की शुरूआत
गर्मियों मे रेलवे स्टेशन पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने यात्री परेशान होते थे। इस देख चित्तौडग़ढ़ के कुछ लोगे ने पांच वर्ष पूर्व एक संस्था के माध्यम से निशुल्क शीतल जल की सेवा का बीडा उठाया। गर्मियो मे सुबह दस से शाम बजे तक सभी प्लेटफार्म पर ठण्डा जल उपलब्ध कराया जाता है। सभी प्लेटफार्म पर काउण्टर लगाने के अलावा ट्रोलियो द्वारा भी प्रत्येक डिब्बों तक पहुंच कर कीप के माध्यम से बोटल्स भी भरी जाती है। पिछले वर्षों तक 600 से 8 00 केम्पर प्रतिदिन आरओ वाटर के मंगाकर सेवा दी जा रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो