नदी में फैल रहा है प्रदूषण
गंभीरी नदी के पास लोगोंं के कचरा डालने से प्रदूषण फैल रहा है। स्थिति यह है कि हवा के साथ कचरे उड़कर नदी के पानी में जाता है जिससे नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो रहा हे। ऐसे में यहां पर नहाने एवं पानी का अन्य उपयोग करने वाले लोगों को भी संक्रमण का खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है।
दोनों ओर है धार्मिक स्थल
हजारेश्वर काजवें पर जिस जगह से नाले से गंदा पानी छोड़ा जा रहा है जिस जगह कचरा डम्प किया जा रहा है उस जगह पर शहर के आम जन के आस्था का केन्द्र भी है। ऐसे में यहां पर दर्शन करने आने वाले लोगों को भी इस गंदगी के ढेर की दुर्गन्ध का शिकार होना पड़ता है। जिससे यहां से लोगों को अपनी नाक बंद कर गुजरना पड़ता है।़
आवारा जानवरों का भी हे ढेरा
कचरे के कारण यहां पर दिनभर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। मवेश्याी इस गंदगी में मुहं मारते रहते है और इसे पूरी तरह से बिखेर देते हे। जिस कारण यह पूरी तरह से फैल जाता है। यहां पर कई महिलाएं बच्चे भी कचरे को बिनने पहुंचते है और दिनभर इस तरह के लोगों का भी यहां पर जमावड़ा लगा रहाता है।
नदी के तट से सड़क तक कचरा
यहां पर नदी के तट से लेकर सड़क तक कचरे को पूरी तरह से फैलाकर डाला जा रहा हे। जिसको जिसके कारण यहां से गुजरने वाले लोगो ंको भी खासी परेशानी हो रही है।
हजारेश्वर काजवें पर जिस जगह से नाले से गंदा पानी छोड़ा जा रहा है जिस जगह कचरा डम्प किया जा रहा है उस जगह पर शहर के आम जन के आस्था का केन्द्र भी है। ऐसे में यहां पर दर्शन करने आने वाले लोगों को भी इस गंदगी के ढेर की दुर्गन्ध का शिकार होना पड़ता है। जिससे यहां से लोगों को अपनी नाक बंद कर गुजरना पड़ता है।़
आवारा जानवरों का भी हे ढेरा
कचरे के कारण यहां पर दिनभर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। मवेश्याी इस गंदगी में मुहं मारते रहते है और इसे पूरी तरह से बिखेर देते हे। जिस कारण यह पूरी तरह से फैल जाता है। यहां पर कई महिलाएं बच्चे भी कचरे को बिनने पहुंचते है और दिनभर इस तरह के लोगों का भी यहां पर जमावड़ा लगा रहाता है।
नदी के तट से सड़क तक कचरा
यहां पर नदी के तट से लेकर सड़क तक कचरे को पूरी तरह से फैलाकर डाला जा रहा हे। जिसको जिसके कारण यहां से गुजरने वाले लोगो ंको भी खासी परेशानी हो रही है।
नाले भी हो गए क्षतिग्रस्त
यहां पर पानी की आवक के लिए बने नाले भी अब क्षतिग्रसत हो गए है। जिससे गंदा पानी भी आसपास के खेतों में जा रहा है।
यहां पर पानी की आवक के लिए बने नाले भी अब क्षतिग्रसत हो गए है। जिससे गंदा पानी भी आसपास के खेतों में जा रहा है।