scriptफिल्म पद्मावती के विरोध में 3 नवंबर को चित्तौड़गढ़ बंद, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय | chittorgarh band against movie padmavati | Patrika News

फिल्म पद्मावती के विरोध में 3 नवंबर को चित्तौड़गढ़ बंद, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 29, 2017 03:30:51 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

आगामी तीन नवंबर को चित्तौड़गढ़ बंद रखने के साथ ही कलक्ट्रेट चौराहा पर धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा।

padmavati

padmavati

चित्तौड़गढ़। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के रिलीज को रोकने के लिए विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पर स्थित राजपूत छात्रावास में विभिन्न समाजों व संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में तय किया गया कि आगामी तीन नवंबर को चित्तौड़गढ़ बंद रखने के साथ ही कलक्ट्रेट चौराहा पर धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं राजपूत समाज के युवाओं ने शहर के चंद्रलोक सिनेमा के मैनेजर से भेंट कर पद्मावती फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने की बात कही।
शहर में इंदिरा गांधी स्टेडियम के समीप भूपाल राजपूत छात्रावास में विभिन्न समाज, संगठनों की बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया। इसमें तीन नवंबर को कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री व सूचना प्रसारण मंत्री को ज्ञापन देने, ज्ञापन के दिन चित्तौडग़ढ़ जिला बंद रखने की बात तय की गई।
इसके अलावा आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री व सूचना प्रसारण मंत्री से मिलने, छविगृह के मालिक व संचालकों से पद्मावती फिल्म नहीं चलाने, क्रमिक धरना-प्रदर्शन करने आदि कई सामूहिक निर्णय भी लिए गए। बैठक विभिन्न समाजों तथा बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, गायत्री परिवार, शिवसेना, कर्मचारी व छात्र संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
जुलूस के रूप में पहुंचेंगे कलक्ट्रेट श्री राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह खंगारोत ने बताया कि तीन नवंबर को दोपहर 12 बजे विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शहर में दुर्ग के पहले दरवाजे पाडनपोल से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचेंगे।
जिले में नहीं लगने देंगे फिल्म, पोस्टर
पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में राजपूत समाज के युवाओं ने चित्तौडग़ढ़ शहर समेत जिले में किसी भी सिनेमाघर में इस फिल्म के पोस्टर लगने या फिल्म चलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इन युवाओं का प्रतिनिधिमंडल शहर में चंद्रलोक सिनेमा के मैनेजर रमेशपुरी गोस्वामी से भी मिला तथा रिलीज होने के बाद पद्मावती फिल्म नहीं लगाने का आग्रह किया। इस दौरान शैलेन्द्रसिंह पुठोली, भानुप्रतापसिंह चुंडावत, गजेन्द्रसिंह शक्तावत, धनवर्धनसिंह भाटी, हिम्मतसिंह राठौड़, दीपेन्द्रसिंह, युवराजसिंह, कमलेन्द्रसिंह चौहान, सत्येश सूरी, सुनील आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो