scriptयमराज बनकर आया ट्रोला, रात में पोस्टर लगा रहे 3 एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ले ली जान | Chittorgarh Hindi News, Three Dead in Road Accident | Patrika News

यमराज बनकर आया ट्रोला, रात में पोस्टर लगा रहे 3 एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ले ली जान

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 04, 2018 07:21:48 am

Submitted by:

santosh

www.patrika.com/rajasthan-news/

accident in rajasthan
चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा में नगर के अहिंसा सर्कल पर एक बिजली के खम्बे पर छात्रसंघ चुनाव के पोस्टर लगाते रात करीब दो बजे एक अनियंत्रित ट्रोले की चपेट में आकर 3 एबीवीपी कार्यकर्ताओं की मौत हाे गर्इ। सूचना पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा, पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल पंचोली, उपाध्यक्ष पारस पारख, पार्षद प्रदीप मोदी, नितिन चतुर्वेदी अस्पताल पहुंचे। मृतक युवकों के नाम विकास गोड़ पुत्र देवानन्द गोड़ निवासी निम्बाहेड़ा, राहुल टांक पुत्र बंशीलाल टांक निवासी निम्बाहेड़ा, रमेश धाकड़ निवासी कनेरा है।
चित्तौडगढ़़ में ट्रेलर-ट्रक भिड़ंत, एक जिंदा जला, बाकी ने कूदकर कर बचाई जान

अभी छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिर भी निंबाहैंड़ा में छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी में पोस्टर वार छिड़ी हुई थी। उसी के तहत रात को एबीवीपी के छात्र पोस्टर लगाने के लिए अहिंसा सर्कल के यहां पहुंचे। जहां स्ट्रीट लाइट के ऊपर पोस्टर लगाते वक्त एक अनियंत्रित टोला आकर टकराया और नीचे खड़े छात्र को कुचलता हुआ पेड़ से टकराकर रुक गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि फंसे हुए छात्र को निकालने के लिए मौके पर क्रेन बुलानी पड़ी, जिसने करीब आधा घंटा मशक्कत कर नीचे दबे छात्र को निकाला।
बाल-बाल बचे नगरीय विकास मंत्री कृपलानी, मंगलवाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार

पोस्टर लगाने के लिए साथ खड़े छात्र मोहित रेगर की सूचना पर अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और छात्रों को तुरंत अस्पताल में प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया। लेकिन इससे पहले ही मौके पर एक छात्र राहुल टाक की मौत हो चुकी थी। गोलू उर्फ विकास गोड़ की इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार करते हुए मौत हो गई। तीसरे छात्र रमेश धाकड़ की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो