scriptचित्तौडग़ढ़ राजस्थान में टॉप फाइव में शामिल | Chittorgarh included in the top five in Rajasthan | Patrika News

चित्तौडग़ढ़ राजस्थान में टॉप फाइव में शामिल

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 12, 2020 08:54:58 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. सरकारी विद्यालयों में नामाकंन, खेल सुविधा, इन्टनेट कनेक्शन, विद्यालयों में पूर परिसर में विद्याुत कनेक्शन सहित अन्य कई मामलों में चित्तौडग़ढ़ जिला राजस्थान में अन्य कई जिलों से बहुत आगे है। प्रदेश में विद्यालयों में सुविधाओं के लिए होने वाली रैकिंग में जून में चित्तौडग़ढ़ पांचवे स्थान पर रहा है। वहीं संभाग प्रथम स्थान पर रहा है।

चित्तौडग़ढ़ राजस्थान में टॉप फाइव में शामिल

चित्तौडग़ढ़ राजस्थान में टॉप फाइव में शामिल

चित्तौडग़ढ़. सरकारी विद्यालयों में नामाकंन, खेल सुविधा, इन्टनेट कनेक्शन, विद्यालयों में पूर परिसर में विद्याुत कनेक्शन सहित अन्य कई मामलों में चित्तौडग़ढ़ जिला राजस्थान में अन्य कई जिलों से बहुत आगे है। प्रदेश में विद्यालयों में सुविधाओं के लिए होने वाली रैकिंग में जून में चित्तौडग़ढ़ पांचवे स्थान पर रहा है। वहीं संभाग प्रथम स्थान पर रहा है।
राजस्थान काउसिंल ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से हर माह विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर यह रैकिंग की जाती है। इसमें रैकिंग के कई अलग-अलग मापदण्ड तय किए गए है। उस आधार पर मार्किंग होने के बाद प्रदेशभर की रैकिंग तय होती है। जून में प्रदेश में पहले स्थान पर हनुमानगढ़ रहा है तो दूसरे पर जयपुर आया है। तीसरे पर चूरू, चौथे नम्बर पर सीकर एवं पांचवें स्थान पर चित्तौडग़ढ़ रहा है।
यह रही संभाग की स्थिति
संभाग की बात करें तो उदयपुर संभाग में इस रैकिंग में चित्तौडग़ढ़ पहले स्थान पर है। वहीं उदयपुर संभाग में दूसरे लेकिन प्रदेश में 28 वें, राजसमन्द तीसरे और प्रदेश में 30 वें, बांसवाड़ा चौथे और प्रदेश में 31 वें, डूंगरपुर पांचवें एवं प्रदेश में 32 एवं प्रतापगढ़ संभाग में भले ही छठे स्थान पर हो लेकिन प्रदेश में सबसे पीछे 33 वें स्थान पर है।
इस आधार पर बनी रैंक
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दस प्रतिशत नामाकंन बढ़ाने वाले करीब १७६२ विद्यालय थे। वहीं कक्षा एक में दस नामाकंन बढ़ाने वाले विद्यालयों की संख्या चित्तौडग़ढ़ में १७४९ रही है। वहीं कक्षा एक से ५ तक १५० या इससे अधिक नामाकंन बढ़ाने वाले स्कूल १७४७ रहे है। वहीं कक्षा ६ से ८ में नामाकंन बढ़ाने वाले विद्याालय ९९२ रहे है। कक्षा ९ से १० में करीब ३९० विद्यालयों ने नामाकंन कार्यक्रम का गति दी। वहीं जिले में १७६१ विद्यालयों में ९० फीसदी बच्चों के आधार को लिंक कराने का कार्य हो चुका है। जिले के १७६४ विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था है। वहीं जिले में १५४३ विद्यालयों में खेल मैदान है और उनका उपयोग हो रहा है। इसके अलावा विद्याालय में इंटरनेट की सुविधा, चारदीवारी की सुविधा, सेनेटरी नेपकिन की व्यवस्था अािद के मापदंडों पर इस रैकिंग हुइ्र है।
इनका कहना है…
चित्तौडग़ढ़ प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा है। यह रैकिंग विद्यालयों में होने कार्य एवं नामाकंन वृद्धि से मिली है। पिछले कुछ माह में हमारी रैकिंग में सुधार आया है। हम प्रदेश में पहले नम्बर पर आने का निरंतर प्रयास कर रहे है।
सत्यनाराण शर्मा, एडीपीसी चित्तौडग़ढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो