scriptChittorgarh Lightning wreaks havoc 2 teenagers die of burns IMD Weather Update Today | Weather News : चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, दो किशोरों की झुलसने से मौत | Patrika News

Weather News : चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, दो किशोरों की झुलसने से मौत

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 26, 2023 10:12:21 am

Weather News : मौसम विभाग का अलर्ट अनुसार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। इसी बीच आकाशीय बिजली के गिरने से दो किशोरों की झुलसने से मौत हो गई।

weather_alert_10.jpg
Weather News
Chittorgarh Lightning Wreaks Havoc : मौसम करवट ले रहा है। राजस्थान में मानसून वापसी की ओर है। सोमवार को मौसम विभाग का अलर्ट था कि चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। चित्तौड़गढ़ में एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई। चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना क्षेत्र में दो किशोरों आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई। चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना क्षेत्र के भावनाथ खेड़ी गांव में बकरियां चराने गए दो किशोरों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

थाना प्रभारी मिश्रीलाल ने बताया कि भावनाथ खेड़ी निवासी दिलखुश पुत्र भाया लाल कालबेलिया (10 वर्ष) व रामप्रसाद पुत्र बगदीराम गायरी (13 वर्ष) रविवार को पहाड़ी क्षेत्र में बकरियां चराने गए थे। अपरान्ह 3 बजे बाद आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई। जब बकरियां घर पर आ गई और किशोर घर पर नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें ढूंढ़ने गए। पहाड़ी पर दोनों के झुलसे हुए शव मिले। सोमवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया गया।

पूर्वी राजस्थान में मानसून अभी और ठहरेगा

राजस्थान में आठ दिन बाद मानसून की रवानगी शुरू हुई है। प्रदेश में मानसून की विदाई औसतन 17 सितंबर तक हो जाती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्वी राजस्थान में मानसून अभी और ठहरेगा। बारिश का दौर जारी रहेगा। इधर, मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते इस सीजन में दूसरी बार चम्बल के चारों बांधों के दूसरी बार गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।

यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान में मानसून का कोटा पूरा, अब तक हुई 483.5 मिमी बारिश, जारी किया नया मौसम अलर्ट



यह भी पढ़ें

Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन छह संभागों में 48 घंटे में होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.