scriptCM Gehlot Gift: Government will give smart phones to 40 lakh women, Indira Gandhi Smartphone Scheme, Rajasthan | CM Ashok Gehlot Gift: गहलोत सरकार का एक और तोहफा, 10 अगस्त से ‘आधी आबादी’ के हाथ में होगा स्मार्ट फोन | Patrika News

CM Ashok Gehlot Gift: गहलोत सरकार का एक और तोहफा, 10 अगस्त से ‘आधी आबादी’ के हाथ में होगा स्मार्ट फोन

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 30, 2023 11:32:59 am

Submitted by:

Kirti Verma

Free Mobile Yojana 2023:प्रदेश की महिलाओं को स्मार्ट फोन चलाने का सपना अब जल्द साकार होने वाला हैं, क्योंकि सरकार अब दस अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित करने वाली हैं।

photo_6210646843617032656_y.jpg

चित्तौड़गढ़. Free Mobile Yojana 2023: प्रदेश की महिलाओं को स्मार्ट फोन चलाने का सपना अब जल्द साकार होने वाला हैं, क्योंकि सरकार अब दस अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित करने वाली हैं। हालांकि प्रथम चरण में 40 लाख महिला लाभार्थियों को ही स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, इसके लिए प्रदेशभर में दस अगस्त से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के आयोजन को लेकर शासन सचिव आनंदी ने संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को दिशा-निर्देश जारी किए है। शिविर का आयोजन जिला कलक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगर पालिका, राजकीय विद्यालय, महाविद्यालय व अन्य राजकीय कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.