खाली पड़े दो सरकारी आवास में चोरी
चित्तौडग़ढ़ में मुख्य डाकघर के पास सेतु मार्ग पर स्थित दो सरकारी आवास से चोर पुराना कूलर आदि चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार सरकारी आवास संख्या एफ-८ व एफ-९ लंबे समय से खाली पड़े हैं। इन दोनों सरकारी आवास से चोर पुराना कूलर, बर्तन, बिजली फिटिंग के तार आदि चुरा ले गए। इससे पहले भी यहां से प्लास्टिक की टंकियां और लोहे के गेट चोरी हो चुके हैं। इस संबंध में कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई है। प्रारंभिक तौर पर शक की सुई कचरा बीनने वालों की तरफ जा रही हैं।
चित्तौडग़ढ़ में मुख्य डाकघर के पास सेतु मार्ग पर स्थित दो सरकारी आवास से चोर पुराना कूलर आदि चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार सरकारी आवास संख्या एफ-८ व एफ-९ लंबे समय से खाली पड़े हैं। इन दोनों सरकारी आवास से चोर पुराना कूलर, बर्तन, बिजली फिटिंग के तार आदि चुरा ले गए। इससे पहले भी यहां से प्लास्टिक की टंकियां और लोहे के गेट चोरी हो चुके हैं। इस संबंध में कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई है। प्रारंभिक तौर पर शक की सुई कचरा बीनने वालों की तरफ जा रही हैं।