scriptदीवाना शाह का 76 वें सालाना उर्स का आगाज | Deewana Shah's 76th annual Urs debut | Patrika News

दीवाना शाह का 76 वें सालाना उर्स का आगाज

locationचित्तौड़गढ़Published: Oct 06, 2019 10:28:09 pm

Submitted by:

Kalulal

सूफी संत हजऱत दीवाना शाह का तीन दिवसीय 76 वां सालाना उर्स का आगाज कलामे मजीद की सुरह रहमान की तिलावत से हुआ।

दीवाना शाह का 76 वें सालाना उर्स का आगाज

दीवाना शाह का 76 वें सालाना उर्स का आगाज

मुख्य मज़ार के पट आम जायरीन के दर्शन के लिए खुलेंगे
चित्तौडग़ढ़/कपासन. सूफी संत हजऱत दीवाना शाह का तीन दिवसीय 76 वां सालाना उर्स का आगाज कलामे मजीद की सुरह रहमान की तिलावत से हुआ।दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी ने बताया कि रविवार प्रात: 9 बजे शाही महफिल खाने में मौलानाकारी अंसारूल हक ने कुरआन शरीफ की सुरह रहमान की तिलावत की। हाजी सइद अंसारी की दीवाना मीलाद पार्टी ने महफिले मिलाद पढ सलाम के बाद छटी शरीफ की फातिहा पढ़ी। उसके बाद बारी-बारी से 20 कव्वाल पार्टियों ने बशक्ले नातो मनकबत में अपने अपने कलाम पेश किये। वही बैण्ड वालों ने सलामी दी। बुलन्द दरवाजे पर शहनाई वादन हुआ। सोमवार बाद नमाज़े ईशा के महफिले मीलाद के बाद कव्वाल पार्टीयों द्वारा सुबह फजऱ की अज़ान तक अपने.अपने कलाम हम्द, नात व मनकबत के रूप मे पेश किए जाएगे। मंगलवार सुबह 3:30 बजे गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। बाद नमाज़ फजर के देग का खाना तकसीम होगा। मंगलवार 8 :30 बजे कुल की महफिल शुरू होगी। जोहर की अज़ान से पहले कुल की फातिहा होगी। बुधवार को मुख्य मज़ार के पट आम जायरीन के दर्शन के लिए खोले जाएगें।
मुख्य आकर्षण
बाबा हुजूर के दरबार में 12 महिने तामीरी काम चलता रहता है। इस साल बुलन्द दरवाजे के अन्दर की तरफ दो नई मीनारें तामीर कर कलश चढ़ाए गए है। आस्ताना ए आलिया के पाईती जानिब सहन अदालत बनाई गई है।
कलक्टर एसपी भी पहुंचे दरगाह
मसूदा के पूर्व विधायक हाजी कय्यूम रंगरेज ने चादर व फूल पेश कर मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की। 76 वें उर्स को लेकर जिला कलक्टर चेतन राम देवडा और जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने दरगाह परिसर व मेला ग्राउण्ड की व्यवस्था का जायजा लिया। दरगाह वक्फ कमेटी की ओर से सैयद अख्तर अली बुखारी, अशफाक तुर्किया, हाजी अब्र्दुरहमान ने दोनों की दस्तार बंदी की। इस मौके पर एसडीएम अभिषेक गोयल, पुलिस उपअधीक्षक दलपत सिंह भाटी व सी आई योगेश चौहान भी मौजूद थे।
सुरक्षा के हैं पूरे इंतजाम
हजऱत दीवाना शाह के उर्स मे सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान मे रखते हुए बुलन्द दरवाजा व आस्ताना ए आलिया के बाहर मेटल डिटेक्टर लगाए गए है एवं पूरे दरगाह परिसर मे 48 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि दरगाह परिसर मे उर्स के दौरान अस्थाई पुलिस चौकी लगाई गई है। जायरीन के स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा विभाग के डॉ. अनम सिद्धीकी, डॉ नरोत्तम पाल सिंह, डॉ आमिर, डॉ अदनान, फार्मेसिस्ट सुनीता योगी के साथ 5 कर्मचारियो की अस्थाई ड्यूटी लगाई गई है। अस्थाई डिस्पेन्सरी 24 घंण्टे खुली रहेगी। जगह-जगह पेय जल की व्यवस्था की गई है।
विशेष पार्किंग व्यवस्था
उर्स मे जायरीन की भारी आवक को देखते हुवें प्रशासन ने पार्किग का इंतजाम महाराणा राजकीय उच्च माण् विण् एवं दरगाह के पीछे अर्पण नगर मे किया है। वही हाईवे से उपखण्ड़ अधिकारी कार्यालय तक उर्स के दौरान वाहनो का आना जाना बन्द रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो