9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान के 6019 गांवों के लोगों की बदलेगी किस्मत, भजनलाल सरकार ने चलाया ऐसा बड़ा अभियान

प्रदेश के 30 जिलों में आदिवासी परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और आदि कर्मयोगी अभियान लागू।

2 min read
Google source verification
Dharti Aaba Tribal Village Development Campaign

फाइल फोटो- पत्रिका

चित्तौड़गढ़। अनुसूचित जनजाति के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने चित्तौड़गढ़ सहित प्रदेश के 30 जिलों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और आदि कर्मयोगी अभियान लागू किया है। इस योजना के तहत चयनित गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित कर वहां रहने वाले परिवारों तक सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाया जाएगा।

इन गांवों का विलेज प्लान सरकार को भेजा जाएगा। इस योजना में प्रदेश के 6019 गांव और चित्तौड़गढ़ जिले के 158 गांव शामिल किए गए हैं। सरकार का लक्ष्य है कि आदिवासी परिवारों की आर्थिक स्थिति को सामान्य से ऊपर उठाकर उनके जीवन में गुणात्मक सुधार किया जाए।

अधिकारियों को निर्देश जारी

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने योजना की क्रियान्विति के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। योजना का उद्देश्य विकास की उन खाइयों को दूर करना है, जिनके कारण जनजातीय परिवार अब भी गरीबी और संसाधनों की कमी से जूझते हैं। इस योजना का आगाज दो अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग से किया था।

ऐसे पूरे होंगे योजना के लक्ष्य

  • परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का आकलन।
  • गांव के हर घर का विस्तृत सर्वे।
  • पात्र परिवारों को केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं से जोड़ना।
  • आयुष्मान कार्ड, गैस कनेक्शन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, कौशल विकास, जल जीवन मिशन, घरों का विद्युतीकरण, मत्स्य पालन सहायता, पोषण अभियान आदि का शत-प्रतिशत लाभ।
  • चित्तौड़गढ़ जिले के सात ब्लॉक-चित्तौड़गढ़, डूंगला, नीमच, बड़ीसादड़ी, बेगूं, भदेसर और भैंसरोडगढ़ के कुल 158 गांवों का चयन किया गया है।

इन जिलों में लागू की गई योजना

जनजाति आयुक्त ने अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, जोधपुर, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, सलूम्बर और उदयपुर जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

इनका कहना

राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति गांवों के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान व आदि कर्मयोगी अभियान लागू किया है। इसके तहत चयनित गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसका खाका तैयार कर जल्द सरकार को भेजा जाएगा। चित्तौड़गढ़ जिले के 158 गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है।

  • राकेश पुरोहित, एसीईओ, जिला परिषद, चित्तौड़गढ़