scriptशिविर में 653 दिव्यांगों को उपकरण वितरित | distribute help eQuipment for 653 handicape | Patrika News

शिविर में 653 दिव्यांगों को उपकरण वितरित

locationचित्तौड़गढ़Published: Jan 13, 2018 07:24:32 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

चित्तौडग़ढ़. पंचायत समिति परिसर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति शाखा अजमेर, बिरला सिमेंट वक्र्स चित्तौडग़ढ़ व पंचायत समिति चित्तौडग़ढ़ के संयुक्त त

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ पंचायत समिति परिसर में दिव्यांग सहायता व उपकरण वितरण शिविर


चित्तौडग़ढ़. पंचायत समिति परिसर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति शाखा अजमेर , बिरला सिमेंट वक्र्स चित्तौडग़ढ़ व पंचायत समिति चित्तौडग़ढ़ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दिव्यांग सहायता व उपकरण वितरण शिविर का समापन शनिवार को हुआ।इस मौके पर नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा मुख्य आतिथ्य थे, प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने अध्यक्षता की। भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कर्नलसिंह राठौड़, उपसभापति भरत जागेटिया, नगर अध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना, भदेसर मण्डल अध्यक्ष प्रदीपसिंह नाहरगढ़, अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्रदीप काबरा, चंदेरिया मण्डल अध्यक्ष रोहिताष जाट, नगर मण्डल महामंत्री अनिल ईनाणी, तुम्बडिय़ा सरपंच रोशनदेवी अहीर विशिष्ट अतिथि थे। प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने तीन दिवसीय शिविर की जानकारी दी व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति शाखा अजमेर की टीम व बिरला सीमेन्ट वक्र्स का आभार जताया। विकास अधिकारी धनसिंह राठौड़ ने बताया की शिविर में 247 श्रवण यंत्र , 96 ट्राईसाइकिल, 40 व्हीलचेयर, 49 बैसाखी, 23 जयपुर फुट, 59 कैलीपर्स, 4 ब्लाइण्ड स्टीक व 135 छड़ी सहित कुल 6 53 उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर पंचायत प्रसार अधिकारी महावीरसिंह चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे। पंचायत समिति प्रधान प्रवीणसिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर के लिए पिछले एक माह से तैयारी की जा रही थी। शिविर का लाभ अधिकाािधक दिव्यांगों को मिल सके इस उद्देश्य से पंचायत समिति सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में सभी दिव्यांगों को इस बारे में जानकारी पहुंचाने के लिए निर्देश दिए गए थे। शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से दिव्यांगों को उपकरण व जयपुर फुट आदि का वितरण किया गया था। शिविर आयोजन में जिला प्रशासन ने भी सहयोग दिया था।
मौके पर ही तैयार किए गए उपकरण
शिविर में दिव्यांगों को लाभ पहुंचाने के लिए मौके पर ही उनके पैर के नाप लेकर जयपुर फुट तैयार किए गए। इसके लिए जयपुर फुट तैयार करने वाले विशेषज्ञ भी यहां पहुंचे थे। दिव्यांगों को कैलिपर्स आदि भी उनके शरीर की आवश्यकतानुसार वितरित किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो