scriptकार में डोडा चूरा तस्करी, चालक सहित दो गिरफ्तार | Doda sawdust smuggled in car, two arrested including driver | Patrika News

कार में डोडा चूरा तस्करी, चालक सहित दो गिरफ्तार

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 04, 2021 11:03:21 pm

Submitted by:

jitender saran

पुलिस की जिला विशेष टीम व गंगरार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार में तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा ७२ किलो डोडा चूरा जब्त कर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कार में डोडा चूरा तस्करी, चालक सहित दो गिरफ्तार

कार में डोडा चूरा तस्करी, चालक सहित दो गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि जिला विशेष टीम की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन व डीएसटी प्रभारी सुरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दुर्गासिंह, गंगरार थाने से उप निरीक्षक लक्ष्मीलाल ने मय जाप्ता मेडीखेड़ा फाटक पहुंचकर वहां एक कार को रोकने के लिए चालक को इशारा किया। चालक कार से उतरकर शिवपुरा की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ लिया। पूछताछ मे ंचालक ने खुद को हरियाणा के कैथल जिले में कलायत थानान्तर्गत कोलेखां निवासी मुनीश (२२) पुत्र रामचन्द्र जाट तथा कार में सवार उसके साथी ने खुद को पंजाब के संगरूर जिले में बुशेरा निवासी सिकन्दर सिंह (२९) पुत्र बूटा सिंह जाट होना बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें एक बोरे व दो कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया। जिसका तोल करवाने पर ७२ किलो ३०० ग्राम हुआ। पुलिस ने मय कार डोडा चूरा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ गंगरार थाने में एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच चंदेरिया थाना प्रभारी अनिल जोशी को सौंपी गई है।
डोडा चूरा फेंककर नाकाबंदी तोड़ भागे तस्कर
जिले में विजयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की नाकाबंदी देखकर डोडा चूरा सड़क पर फेंक तस्कर अपने वाहन से फरार हो गए। पुलिस ने १६ किलो ६०० ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार विजयपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार मय जाप्ता नाकाबंदी कर रहे थे, तभी भीलवाड़ा पासिंग नम्बर की एक वैन में सवार चालक और उसके साथी नाकाबंदी तोड़ते हुए फरार हो गए। वैन में सवार लोगों ने प्लास्टिक के दो कट्टे सड़क पर फेंक दिए। पुलिस ने कट्टों की तलाशी ली तो उसमें डोडा चूरा पाया गया, जिसका तोल करवाने पर १६ किलो ६०० ग्राम हुआ। पुलिस ने डोडा चूरा जब्त कर लिया। मामले की जांच गंगरार थाना प्रभारी को सौंपी गई है। वैन नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो