चित्तौड़गढ़

बूंद-बूंद सिंचाई व फव्वारा अनुदान के आवेदन 15 अगस्त तक

बूंद-बूंद सिंचाई एवं फव्वारा संयंत्र योजना में अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान १५ अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे।

चित्तौड़गढ़Jul 30, 2021 / 02:42 pm

jitender saran

बूंद-बूंद सिंचाई व फव्वारा अनुदान के आवेदन 15 अगस्त तक

चित्तौडग़ढ़
बूंद-बूंद सिंचाई एवं फव्वारा संयंत्र योजना में अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान १५ अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे।
इन योजनाओं को लेकर यहां उद्यान विभाग में सहायक निदेशक डॉ. हेमराज मीना की अध्यक्षता में जिले के सुक्ष्म सिंचाई प्रदाता, डीलर तथा विभाग के कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत मिनी स्प्रिंकलर, फव्वारा संयंत्र आदि के किसान पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन के बारे में जानकारी दी गई, ताकि किसान विभागीय योजनाओं का अनुदान लाभ प्राप्त कर सके।
बूंद-बूंद संयंत्र व मिनि स्प्रिंकलर पर लघु एवं सीमांत कृषकों को सांकेतिक इकाई लागत का 70 प्रतिशत तक तथा सामान्य श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत एवं फव्वारा संयंत्र में लघु सीमांत कृषकोंं को इकाई लागत का 60 प्रतिशत तथा सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान देय है। विभाग की अन्य योजनाओं राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पीएम कुसुम योजना, सोलर पंप संयंत्र, राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना आदि के आवेदन भी किसानों से करवाने के बैठक में निर्देश दिए गए। बैठक में विभाग के प्रवीण, नाथूलाल मेघवाल, सोनू कुमावत व डीलर्स मौजूद रहे।

Home / Chittorgarh / बूंद-बूंद सिंचाई व फव्वारा अनुदान के आवेदन 15 अगस्त तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.