scriptट्रेन में आठ किलो सोना लूट का आठवां आरोपी गिरफ्तार, अब तक सवा दो किलो सोना बरामद | Eighth accused of robbing eight kg of gold in train arrested, two and | Patrika News

ट्रेन में आठ किलो सोना लूट का आठवां आरोपी गिरफ्तार, अब तक सवा दो किलो सोना बरामद

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 18, 2019 10:50:54 pm

Submitted by:

jitender saran

बांद्रा-उदयपुर यात्री गाड़ी के स्लीपर कोच में शंभूपुरा के निकट लूटे गए पौने तीन करोड़ रूपए कीमत के ८.४८ किलोग्राम सोने से निर्मित आभूषण लूट के मामले में रेलवे पुलिस ने आठवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अहमदाबाद में माणक चौक स्थित ज्वैलर्स को लूट का सोना बेचा था। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही दो और ज्वैलर्स व्यवसायी भूमिगत हो गए है।

ट्रेन में आठ किलो सोना लूट का आठवां आरोपी गिरफ्तार, अब तक सवा दो किलो सोना बरामद

ट्रेन में आठ किलो सोना लूट का आठवां आरोपी गिरफ्तार, अब तक सवा दो किलो सोना बरामद

चित्तौडग़ढ़.
बांद्रा-उदयपुर यात्री गाड़ी के स्लीपर कोच में शंभूपुरा के निकट लूटे गए पौने तीन करोड़ रूपए कीमत के ८.४८ किलोग्राम सोने से निर्मित आभूषण लूट के मामले में रेलवे पुलिस ने आठवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अहमदाबाद में माणक चौक स्थित ज्वैलर्स को लूट का सोना बेचा था। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही दो और ज्वैलर्स व्यवसायी भूमिगत हो गए है।
जानकारी के अनुसार ८ जनवरी २०१९ को परिवादी यश गोल्ड मुंबई के कर्मचारी नरेन्द्र कुमार व विपुल रावल ने रेलवे थाना चित्तौडग़ढ़ में रिपोर्ट दी थी कि वे ६ जनवरी को बांद्रा-उदयपुर एक्सप्रेस के कोच एस-४ में बोरीवली से उदयपुर जाने के लिए सवार हुए थे। रास्ते में शंभूपुरा के निकट उनका बैग अज्ञात व्यक्ति चलती ट्रेन में छीनकर फरार हो गया। बैग में करीब पौने तीन करोड़ रूपए के ८.४८ किलोग्राम सोने से निर्मित आभूषण रखे हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप अधीक्षक रेलवे उदयपुर श्यामलाल मीणा को जांच सौंपी गई।
इन आरोपियों ने खोला था राज
रेलवे पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मामले का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम दिलवाने के आरोप में सात अप्रेल २०१९ को नरपत कुमार माली व दिनेश चौधरी को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वारदात को अंजाम देने में पाली जिले के देसूरी निवासी और हाल बाली थानान्तर्गत सेवाड़ी में रहने वाला दीपक उर्फ दीपिया पुत्र मुन्नालाल जोशी, सिरोही जिले के बरलूट थानान्तर्गत कैलाश नगर निवासी लक्ष्मण कुमार माली उर्फ लक्की पुत्र सोनाराम माली, सुरेश विश्नोई, दलपतसिंह उर्फ राहुल सोलंकी आदि शामिल थे। मुख्य आरोपी दीपक जोशी को गत दिनों पाली जिले की सुमेरपुर पुलिस ने व्यापारी पर फायरिंग के एक मामले में दीपक जोशी को तथा गुजरात की वापी पुलिस ने डकैती की योजना बनाते लक्ष्मण कुमार माली को गिरफ्तार किया था। अनुसंधान अधिकारी मीणा ने मुख्य आरोपी दीपक जोशी व उसके साथी लक्ष्मण कुमार माली को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी दीपक जोशी ने पुलिस को बताया था कि लूटे गए आभूषण बेचने के लिए वह अपने एक मित्र के साथ अहमदाबाद गया था। वहां जय माताजी ज्वैलर्स व आशापुरा बुलियन नाम की दुकानों पर उसने अपने मित्र के मार्फत आभूषण बेच दिए। इस दौरान वह वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने मित्र के संपर्क में रहा था।
आठवां आरोपी गिरफ्तार
रेलवे पुलिस की स्पेशल टीम ने इस मामले में मंगलवार को आठवें आरोपी सिरोही जिले के पालड़ी निवासी भावेश उर्फ भावेश भाई पुत्र शिवलाल सोनी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर स्पेशल टीम ने अहमदाबाद में माणक चौक स्थित बुलियन फर्म के मालिकों से करीब पैंसठ लाख रूपए कीमत का एक किलो सात सौ ग्राम सोना बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी भावेश से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने लूट का सोना अहमदाबाद में माणक चौक स्थित श्रीजी टंच, कर्णावती टंच, दीप ज्वैलर्स, जय मातादी बुलियन तथा महूल बुलियन पर बेचा था। यह जानकारी मिलने के बाद रेलवे की स्पेशल टीम ने अपराध शाखा अहमदाबाद के सहयोग से इन फर्मों पर दबिश देकर श्रीजी टंच से आठ सौ ग्राम सोना, कर्णावती टंच से छह सौ ग्राम तथा दीप ज्वैलर्स से तीन सौ ग्राम सोना बरामद किया है। जबकि जय मातादी बुलियन व मेहूल बुलियन के संचालक संदीपसिंह व अमोलक ठक्कर उर्फ ठक्कर काका फरार हो गए है, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन दोनों फर्मों पर क्रमश: तीन किलो व १.२०० किलो सोना भावेश ने बेचा था। जिसकी बरामदगी होना शेष है। विशेष टीम ने आरोपी भावेश को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे २२ सितंबर तक के लिए रिमाण्ड पर सौंपा गया है। टीम अब तक २ किलो २५० ग्राम सोना बरामद कर चुकी है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने आठ जुलाई को प्रकाशित समाचार में ही खुलासा कर दिया था कि लूट का सोना अहमदाबाद में बेचा गया था और खरीदने वाले ज्वैलर्स व्यवसायी भूमिगत हो गए है। रेलवे पुलिस ने आखिर इन ज्वैलर्स के यहां दबिश दी और वहां से लूट का सोना बरामद हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो