script

नकली थमाकर चांदी के असली जेवर ले गया

locationचित्तौड़गढ़Published: Jun 04, 2019 10:40:10 pm

Submitted by:

jitender saran

चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन कस्बे में मंगलवार को सर्राफा की एक दुकान पर आभूषण खरीदने आया एक व्यक्ति चांदी के नकली टुकड़े थमाकर असली आभूषण ले गया। ठगी के शिकार हुए व्यापारी ने कपासन थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

chittorgarh

नकली थमाकर चांदी के असली जेवर ले गया

-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम
चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन कस्बे में मंगलवार को सर्राफा की एक दुकान पर आभूषण खरीदने आया एक व्यक्ति चांदी के नकली टुकड़े थमाकर असली आभूषण ले गया। ठगी के शिकार हुए व्यापारी ने कपासन थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।
थानाधिकारी बाबूलाल रेगर ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सर्राफा व्यवसायी ऋषभ डांगी ने थाने में रिपोर्ट दी कि दोपहर दो बजे एक व्यक्ति चांदी के आभूषण खरीदने के लिए दुकान पर आया था। उसने चांदी के जेवर पसंद किए और व्यवसायी से कहा कि उसके पास चांदी के टुकड़े हैं, जिनके बदले उसे आभूषण लेने है। व्यवसायी ने चांदी के टुकड़ों की जांच करवाई तो वह असली पाए गए। व्यापारी नए आभूषण की पैकिंग में व्यस्त हो गया, तभी आरोपी व्यक्ति ने वहां रखे चांदी के असली टुकड़े उठा लिए और उनकी जगह २९७० ग्राम नकली टुकड़े रख दिए। नए आभूषण लेकर आरोपी वहां से चला गया, इसके बाद व्यापारी को अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता चला। यह सारा घटनाक्रम व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

ट्रेंडिंग वीडियो