scriptदूसरे दिन चार रहे अनुपस्थित | Four absent on the second day | Patrika News

दूसरे दिन चार रहे अनुपस्थित

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 09, 2020 09:44:37 am

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2018 में आयोजित कनिष्ठ सहायकों की भर्ती परीक्षा में चयनित अभियार्थियों के पदस्थापन के लिए चित्तौडग़ढ़ में काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हुई। दूसरे दिन बुधवार को भी काउंसलिंग जारी रही। यहां पर दूसरे दिन चार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

दूसरे दिन चार रहे अनुपस्थित

दूसरे दिन चार रहे अनुपस्थित

चित्तौडग़ढ़. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2018 में आयोजित कनिष्ठ सहायकों की भर्ती परीक्षा में चयनित अभियार्थियों के पदस्थापन के लिए चित्तौडग़ढ़ में काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हुई। दूसरे दिन बुधवार को भी काउंसलिंग जारी रही। यहां पर दूसरे दिन चार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी शांति लाल सुथार ने बताया कि इस काउंसलिंग में प्रतिदिन 50 चयनित अभ्यर्थी को शामिल किया जा रहा है। इस हिसाब से दूसरे दिन 51 से 100 तक क्रमांक वाले अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। यहां पर अभ्यर्थियों के पहुंचते ही पहले उन्हें सेनेटाइज किया गया और बाद में उनकी थर्मल स्क्रेनिंग भी की गई। इसके बाद दस दस चयनित अभ्यर्थियों को पांच अलग-अलग कमरों में बैठाया गया। जहां से माइक के माध्यम से क्रमांक वाइज दस्तावेजों की जांच एवं विद्यालय आवंटन के लिए उन्हें बुलाया गया। यहां मेजर नटवर सिंह विद्यालय में चल रही काउंसिलिंग में दो कमरों में अलग-अलग दस्तावेजों की जांच की गई। इसके बाद एक कमरे में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। उन्होंने बताया कि इस काउसिलिंग में कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन को पूरा ध्यान में रखा गया है। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन बुधवार को काउसिलिंग में 50 में से 46 उपस्थित रहे जबकि चार अनुपस्थित रहे।
खाली स्थानों की सूची की सार्वजनिक
काउंसिलिंग के दौरान सभी 290 विद्यालयों की सूची को सार्वजनिक करने के लिए बोर्ड पर चस्पा किया गया। यहां पर पहले दिन जिस विद्यालयों में पद भर गए उन्हें काट दिया गया शेष की सूची सार्वजनिक की गई। इससे अभ्यर्थियों को अपने इच्छित स्थान चयनित करने के लिए सुविधा रही। जैसे-जैसे विद्यालय आवंटन होता रहा सूची में से उस विद्यालय के नाम को क्रास करते रहे।
12 तक चलेगी काउसिलिंग
जिले में 290 चयनित अभियर्थियों की काउसलिंग की जाएगी। 12 जुलाई तक प्रतिदिन 50-50 लोगों की काउंसलिंग की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो