गांवों में मेघों ने गाया मल्हार, शहर में रहा इंतजार
मानसून की दस्तक के बाद जिले में रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। दिन में कई इलाकों में तेज बारिश हुई। चित्तौड़ में दिन भर धूप-छांव को मौसम बना रहा।

- बेगूं में तीन इंच, निम्बाहेड़ा व गंगरार में दो-दो इंच बारिश
चित्तौडग़ढ़. मानसून की दस्तक के बाद जिले में रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। दिन में कई इलाकों में तेज बारिश हुई। चित्तौड़ में दिन भर धूप-छांव को मौसम बना रहा। शाम को कपासन क्षेत्र में तेज बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर दिन भर पर बादल छाए रहे। शाम को घटाएं छाने के चलते लोगों ने बारिश से बचाव के लिए रेन कोर्ट, छाता निकाल लिए, लेकिन कुछ देर हुई रिमझिम से उमस बढ गई। ग्रामीण इलाकों में दोपहर बाद तेज बारिश होने से किसानों के चेहरें खिल उठे। जिले भर में शनिवार रात कई इलाकों में तेज बारिश से पानी भर गया। जिले के बेगूं में शाम पांच बजे तक 74 मिलीमीटर, निम्बाहेड़ा व गंगरार में 50 , बड़ीसादड़ी में 47, राशमी में 35 , भूपालसागर में 29, कपासन 20, डूंगला 16 ,भैंसरोडगढ़ 12 व चित्तौडग़ढ़ में 11, बस्सी बांध पर १९, कपासन तालाब ३, संगेसरा १३, गंभीरी बांध ६, ओराई बांध पर १९ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सुवानिया क्षेत्र में रविवार करीब चार बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। आधे घंटे की तेज बारिश से चारो ओर पानी पानी हो गया। गांव के तालाब में पानी की आवक शुरू हो गई। गांव के मुख्य मार्ग पर करीब एक फीट पानी बहने लगा। बबराणा में उमस और तपन के बीच लेकिन शाम होते ही कालीघटाएं, तेज गर्जना के साथ जमकर बरसी। करीब आधे घंटे की बारिश में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। तेज हवाओं के साथ यह बारिश हर तरफ हुई। झमाझम बारिश से लोगों को दिनभर की उमस से राहत मिल गई। पहुंना में कस्बे में शनिवार रात से ही हवा के साथ तेज वर्षा का दौर शुरू हो गया। रविवार तड़के ५.३० बजे पर फिर वर्षा हुई दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर ३ बजे बाद एक घंटे तक तेज वर्षा हुई, इससे खेतों में पानी भर गया शाम तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Chittorgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज