script

Heavy Rain! चित्तौडगढ़़ के गंभीरी डेम में पानी की जबरदस्त आवक, डेम के गेट खोले, बीसलपुर बांध में पहुंचेगा पानी

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 24, 2018 03:10:16 pm

Submitted by:

dinesh Dinesh Saini

www.patrika.com/rajasthan-news/

Dam
चित्तौडगढ़़। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन Bisalpur dam में थमी पानी की आवक अगले 48 घंटे में फिर से शुरू हो रही है। चित्तौड़ के गंभीरी डेम छलकते ही जल संसाधन विभाग ने बांध के पांच गेट बीती रात खोल दिए हैं। जिससे 11 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू हो गई है। Gambhiri Dam का पानी करीब दो सौ किलोमीटर दूरी तय कर मंगलवार तक बीसलपुर बांध पहुंचने वाला है। जल संसाधन विभाग की सूचना के अनुसार गंभीरी डेम से बीती रात से पानी की निकासी शुरू हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में खासकर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में तेज बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर मूसलाधार होने की संभावना व्यक्त की है। इसके अलावा अन्य हिस्सों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
गौरतलब है कि गंभीरी, मैनाली और भेढ़च नदी का पानी बीसलपुर बांध पहुंचता है। बीती रात से गंभीरी नदी में पानी की बहाव बढऩे से पानी को तरस रहे बीसलपुर बांध में गंभीरी डेम के पानी से बांध के करीब बीस सेंटीमीटर तक जलस्तर बढऩे की उम्मीद है। जिससे जयपुर शहर को बीस दिन जलापूर्ति जितना पानी उपलब्ध होना तय है। फिलहाल बीसलपुर बांध का गेज 309.60 आरएल मीटर पर ठहरा हुआ है वहीं गंभीरी डेम का पानी बीसलपुर पहुंचने पर जयपुर शहर को बीस दिन जलापूर्ति जितना पानी बांध में उपलब्ध हो जाएगा।

नदियों-बांधों में उफान (Heavy Rain in Rajasthan)
बांसवाड़ा के भूंगड़ा में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक छह इंच बारिश रेकॉर्ड की गई। कई नदी-नालों में उफान के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गए। बांसवाड़ा के माही बांध का जलस्तर 43 सेंटीमीटर बढ़ा, वहीं प्रतापगढ़ के भंवरसेमला बांध के पांचों गेट खोलने पड़े। जाखम बांध में 29.75 मीटर पानी की आवक हो चुकी है। चित्तौडगढ़़ के गंभीरी बांध पर 10 इंच की चादर चल रही है।
इन राज्यों में है असर (Cyclone Effect)
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। राजस्थान के अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी इसी तरह की बारिश हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो