scriptमुनाफाखोरों की मनमानी पर सरकार की बेड़ी | Government fetters on the arbitrariness of profiteers | Patrika News
चित्तौड़गढ़

मुनाफाखोरों की मनमानी पर सरकार की बेड़ी

कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के चलते जिले में जहां एक तरफ लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं दुकानदारों ने मुनाफाखोरी शुरू कर दी है। खाद्य सामग्री सहित मॉस्क और सेनेटाइजर के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। राज्य सरकार ने अब ऐसे कालाबाजारियों के पैरों में नियमों की बेड़ी डाल दी है।

चित्तौड़गढ़Mar 29, 2020 / 09:23 pm

jitender saran

मुनाफाखोरों की मनमानी पर सरकार की बेड़ी

मुनाफाखोरों की मनमानी पर सरकार की बेड़ी

चित्तौडग़ढ़
कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के चलते जिले में जहां एक तरफ लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं दुकानदारों ने मुनाफाखोरी शुरू कर दी है। खाद्य सामग्री सहित मॉस्क और सेनेटाइजर के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। राज्य सरकार ने अब ऐसे कालाबाजारियों के पैरों में नियमों की बेड़ी डाल दी है।
लॉक डाउन के चलते शहर में केवल दवाइयों व किराणें की दुकानें ही खुल रही हैं। लोगों के सामने राशन सामग्री की कमी होना शुरू हो गई है। इधर दुकानदारों ने भी मनमानी शुरू कर दी है। हालाकि रसद विभाग की ओर से ऐसे कालाबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ गिनती मात्र की है।
अब चस्पा करनी होगी मूल्य सूची
प्रदेश में कालाबाजारी के जरिए लोगों से खाद्य सामग्री की अधिक कीमत वसूलने वालों के पैरों में सरकार ने भी अब नियमों की बेड़ी डाल दी है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने रविवार को राज्य के सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए है कि राज्य में लॉक डाउन के समय उपभोक्ताओं को सही मूल्य पर खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं मिल सके, इसके लिए खुदारा विक्रेताओं की ओर से जो खाद्य सामग्री बेची जा रही है, उसकी मूल्य सूची दुकानों पर चस्पा करवाई जाए। शासन सचिव ने जिला कलक्टरों से यह भी कहा है कि यदि वे चाहे तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अपने स्तर पर इस संबंध में आदेश भी जारी कर सकते हैं।

Hindi News / Chittorgarh / मुनाफाखोरों की मनमानी पर सरकार की बेड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो