scriptजुड़े हाथ से हाथ, बन गई कतार, निखरी बावड़ी | Handed hand, made queue, nikhri baadi | Patrika News
चित्तौड़गढ़

जुड़े हाथ से हाथ, बन गई कतार, निखरी बावड़ी

न कोई छोटा, न कोई बड़ा, जन प्रतिनिधिनियों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए सावा वासियों का एक ही लक्ष्य बावड़ी की हो पूरी सफाई। रविवार को सावा में नीम चौक स्थित प्राचीन बावड़ी पर राजस्थान पत्रिका के अमृतमï् जलम् अभियान का आगाज हुआ। अभियान के दौरान सावा के लोगों ने बावड़ी की सफाई करने में सहभागिता निभाई।

चित्तौड़गढ़May 21, 2019 / 10:05 pm

Nilesh Kumar Kathed

chittorgarh

जुड़े हाथ से हाथ, बन गई कतार, निखरी बावड़ी

चित्तौडगढ़़ . न कोई छोटा, न कोई बड़ा, जन प्रतिनिधिनियों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए सावा वासियों का एक ही लक्ष्य बावड़ी की हो पूरी सफाई। रविवार को सावा में नीम चौक स्थित प्राचीन बावड़ी पर राजस्थान पत्रिका के अमृतमï् जलम् अभियान का आगाज हुआ। अभियान के दौरान सावा के लोगों ने बावड़ी की सफाई करने में सहभागिता निभाई।
सुबह एक घंटे से भी अधिक समय तक श्रमदान करने वाले बिना थके हुए बावड़ी को निखारने में लगे रहे। श्रमदान में कोई पीछे नही रहना चाहता था। सबका सिर्फ एक ही लक्ष्य प्राचीन बावड़ी का स्वरूप एक बार फिर चमक उठे। चित्तौडगढ़़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, सरपंच अनिता माली, उप सरपंच महेंद्र कोठारी, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल आगाल सहित कई जन प्रतिनिधियों ने बावड़ी की सफाई में
योगदान दिया।
मानव शृंखला बनी तो बाहर पहुंचा कचरा
प्राचीन बावड़ी के अंदर से सफाई के बाद लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर कचरा बाहर निकाला।करीब एक ट्रॉली कचरा बावड़ी से बाहर निकाला गया। सुबह करीब साढ़े छह बजे से कस्बा वासी बावड़ी स्थल पहुंच गए। लोगों ने बिना किसी का इंतजार किए बावड़ी की सफाई का काम शुरू कर दिया। सात बजे तक श्रमदान करने वालों की संख्या बढ़ती गई। जन प्रतिनिधियों के आने के बाद और अधिक संख्या बढ़ गई।
इनका रहा योगदान
बावड़ी की सफाई में सत्यनारायण सुखवाल, सत्यनारायण कुमावत, सत्यनारायण सुथार, मनीष मंडोवरा, हरनारायण लक्षकार, रामप्रसाद तेली, प्रमोद गदिया, दिनेश न्याति, किशन तेली, अनिल सुखवाल, अमजद खान देशवाली, सुरेश गदिया, गोपाल आमेटा, मोतीलाल आमेटा, लक्ष्मी नारायण सुथार, नरेंद्र टेलर, बाबूलाल कुमावत, गोपालपुरी, गिरधारी तेली, सुरेश पूर्बिया, श्रवण पूर्बिया, हरि ओम पुरी, दिनेश तेली, राम नारायण तेली, रवि सुथार, गणपत तेली, अंकित गदिया, पंकज आगाल, दीपक गदिया, इंदरमल सुखवाल, श्यामलाल सुखवाल, राधेश्याम गाडरी, अशोक सुथार, गौतम अग्रवाल, गोपाल लखारा, सुरेश लखारा, दशरथ तेली, लोकेश गदिया, अभिषेक तिवारी, निरंजन तेली, नरेंद्र तेली, हुक्मीचंद तेली, रतन तेली, हीरालाल तेली, शंभूलाल कुम्हार, रवि साहू, कैलाश तेली, शंभू कुम्हार, बसंती लाल समदानी, जगदीश पुरी, हीरालाल पूर्बिया, मुबारिक खान, सिराजुद्दीन शेख, मुकेश प्रजापत, विष्णु प्रजापत, सुरेंद्र टांक, मुन्ना लाल रावल, शिव सेन, राघव कोठारी, विनोद आगाल, मधुदेवी, मुन्ना देवी, पिंकी, गीता देवी, मुन्नी सहित बड़ी संख्या में कस्बा वासी मौजूद थे।

Home / Chittorgarh / जुड़े हाथ से हाथ, बन गई कतार, निखरी बावड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो